Kalki Jayanti 2024: कल्कि जयंती कब है ? इस दिन विष्णु जी की पूजा करने से क्या होता है, जानें
कल्कि जयंती 10 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. भविष्य पुराण के अनुसार इस तिथि पर विष्णु जी अपना 10वां और आखिरी अवतार कल्कि के रूप में लेंगे. भगवान कल्कि इस संसार से पापियों का नाश कर धर्म की स्थापना करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल्कि जयंती पर 10 अगस्त को पूजा के लिए शाम 04 बजकर 26 मिनट से रात 07 बजकर 02 मिनट का मुहूर्त शुभ है.
कहते हैं कि जिस दिन कल्कि अवतार होगा, उस दिन कलियुग की समाप्ति हो जाएगी और सतयुग शुरू हो जाएगा. संसार से दुष्ट, पापी और अधर्म का नाश होगा, धर्म की पताला लहराएगी.
कल्कि जयंती पर भगवान विष्णु की पूजा करने वालों को कभी शत्रु परेशान नहीं करते, कार्य में बाधा नहीं आती साथ ही मोक्ष प्राप्ति के रास्ते खुल जाते हैं.
कल्कि जयंती पर पूजा के लिए विष्णु जी को चंदन का तिलक लगाएं, अबीर, गुलाल, पीले फूल अर्पित करें. जय कल्कि जय जगत्पते, पदमापति जय रमापते का 108 बार जाप करें और फिर नेवैद्य लगाकर आरती कर दें.
कल्कि पुराण के अनुसार भगवान विष्णु का कल्कि अवतार संभल गांव में होगा. मान्यता है कि उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के पास स्थित संभल गांव में भगवान विष्णु का 10वां कल्कि अवतार होना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -