Kamika Ekadashi 2023: कामिका एकादशी की रात कर लें ये उपाय, खुल जाएंगे बंद किस्मत के ताले
13 जुलाई को कामिका एकादशी पर मेष राशि वाले आर्थिक उन्नति के लिए तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं और ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ बोलते हुए 11 बार तुलसी के पौधे को प्रणाम करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृषभ राशि वालों को कामिका एकादशी दूध से विष्णु जी को स्नान करना चाहिए. इससे नौकरी में चल रही परेशानी दूर होती है.
मिथुन राशि वाले सावन की कामिका एकादशी पर 11 आंवले विष्णु जी को चढ़ाएं और गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें. मान्यता है इससे ग्रहों की अशुभता दूर होती है.
कर्क राशि के लोग कामिका एकादशी की रात दीपदान करें. मान्यता है कि एकादशी पर किया दीप दान 7 जन्मों के बुरे कर्मों से मुक्ति दिलाता है.
सिंह राशि वालों को संतान की खुशहाली के लिए इस दिन गुड़ का दान करना चाहिए.
कन्या राशि वाले कामिका एकादशी का व्रत कर ब्राह्मणों को भोजन कराएं. गाय को चारा खिलाएं, मान्यता है इससे पितरों को स्वर्ग में अमृत मिलता है.
तुला राशि के लोग रोग, शोक, दोष के छुटकारा पाने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
वृश्चिक राशि के लोगों को अगर धन लाभ नहीं हो पा रहा है, तो पीले रंग के रेशमी कपड़े में सात हल्दी की गांठें बांधकर केले के पेड़ के नीचे रख रख दें.कुछ दिनों में परिणाम नजर आने लगेंगे.
धनु राशि वालों के घर में धन की कमी हो रही है तो एक पीले कपड़े में दो हल्दी की गांठ,चांदी या साधारण एक रूपये का सिक्का और पीले रंग की कौड़ी रखें. कामिका एकादशी की पूजा में श्रीहरि को चढ़ाएं और फिर धन स्थान पर रख दें. धन में वृद्धि होगी.
मकर राशि वाले कामिका एकादशी पर पीपल के वृक्ष पर 11 बार कच्चा सूत लपेटते हुए परिक्रमा करें. इससे वैवाहिक जीवन और धन संबंधी हर समस्या का समाधान होता है.
कुंभ राशि वालों को कामिका एकादशी के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र और विष्णु जी को तुलसी अर्पित करना चाहिए लेकिन एकादशी के दिन तुलसी न तोड़े. मान्यता है इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
मीन राशि वालों के करियर में बाधाएं आ रही है तो कामिका एकादशी पर एक पीपल के पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और उसे भगवान के चरणों में ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ कहते हुए अर्पित करें. तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -