एक्सप्लोरर
Kartik Month 2023: कार्तिक मास में करें ये उपाय, विवाह में आ रही अड़चन हो जाएगी दूर
Kartik Month 2023: हिंदू धर्म का सबसे पवित्र माह कार्तिक विष्णुजी की पूजा के लिए समर्पित है. किसी युवक या युवती के विवाह में बाधा आ रही है तो, इस माह में कुछ विशेष उपाय करने से सभी बाधाएं दूर होती है.

कार्तिक मास 2023
1/6

कार्तिक महीने की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो चुकी है, जिसका समापन 27 नवंबर 2023 को होगा. कार्तिक माह के समाप्त होते ही चातुर्मास भी खत्म हो जाएगा और विवाह के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. जानते हैं ऐसे उपायों के बारे में, जिन्हें कार्तिक माह में करने से विवाह में आने वाली अड़चन दूर हो जाती है.
2/6

कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि से शुरू करके एकादशी तक यानी सात दिनों तक नियमित रूप से सुबह जल्दी उठे, जब आकाश में तारे हों. इस समय स्नान कर एक चौकी में लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और भगवान विष्णु-मां लक्ष्मी का पूजन करें. पूजा में पीले रंग का फूल चढ़ाएं और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इस उपाय को लगातार 7 दिनों तक करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं.
3/6

मंगल दोष के कारण भी विवाह में बाधाएं आती है. यदि किसी का विवाह मंगल दोष के कारण नहीं हो रहा है तो वो लोग कार्तिक माह में पड़ने वाले मंगलवार के दिन काले पत्थर के शिवलिंग पर गंगाजल में कच्चा दूध, मिश्री और गुलाब फूल डालकर चढ़ाएं.
4/6

कुंडली में पितृ दोष या ग्रहण दोष होने पर भी विवाह में देरी होती है. अगर आपकी कुंडली में भी इनमें से कोई दोष है तो, कार्तिक महीने में संध्या के समय पीपल के पत्तों पर बत्ती रखकर किसी नदी या तालाब में दीप दान करें.
5/6

शादी में अड़चन आ रही है, देरी हो रही है या किसी न किसी कारण विवाह में समस्या बनी हुई है तो, कार्तिक माह में सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें और तुलसी में जल चढ़ाएं. इस उपाय से विवाह में आ रही सभी तरह की बाधाएं दूर होती हैं. इस उपाय को कार्तिक माह में प्रतिदिन करें. लेकिन रविवार के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाएं.
6/6

कार्तिक महीने में तुलसी विवाह या देवोत्थान एकादशी के दिन तुलसी पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं और शालीग्राम की भी पूजा करें. इस उपाय से विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव आने लगेंगे. साथ ही कार्तिक महीने में तुलसी में जल चढ़ाएं और तुलसी के जड़ की मिट्टी से माथे पर तिलक कर अपनी मनोकामनाएं बताएं.
Published at : 07 Nov 2023 09:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Advertisement
