Kartik Month 2023: कार्तिक माह में इन नियमों की अनदेखी छीन सकती है बरकत, भूलकर भी न करें ये काम
कार्तिक महीने में मांस-मछली और दही- मट्ठा का त्याग करना चाहिए. इससे सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है साथ ही मां लक्ष्मी की पूजा का फल नहीं मिलता. आर्थिक सुख नहीं मिलता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक मास में सिर्फ नरक चतुर्दशी को छोड़कर अन्य दिनों में तेल लगाना वर्जित है. इसे अशुभ माना.
कार्तिक माह में किसी भी पेड़ को न काटें, क्योंकि पेड़ को बहुत पुजनीय माना जाता है. ऐसा करने पर त्रिदेव की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.
कार्तिक माह में पलंग का त्योग करें. इस माह में जमीन पर ही सोना चाहिए. मान्यता है कि मन में सात्विकता का भाव पैदा होता है और इससे मन में गलत विचार नहीं आते हैं.
कार्तिक मास में ब्रह्मचर्य का पालन अति आवश्यक बताया गया है. इसका पालन नहीं करने पर पति-पत्नी को दोष लगता है वैवाहिक जीवन से सुख-शांति छिन जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -