Kartik Purnima 2023: मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा और घर पर होगा वास, बस कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये काम
कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हिंदू धर्म में सबसे उत्तम, पवित्र और शुभ दिन माना गया है. इस दिन देव दीपावली और गुरुनानक जयंती भी मनाई जाती है. मान्यता है कि, इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करन से उनकी कृपा बनी रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पूर्व पवित्र नदी में स्नान करने और सूर्य देव को अर्घ्य देने का भी महत्व है. धार्मिक कथाओं के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार धारण किया था. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भी कार्तिक पूर्णिमा का दिन उत्तम होता है. इस दिन कुछ कामों को करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं और घर पर सुख-समृद्धि का वास होता है.
छह तपस्विनी कृतिका पूजा: कार्तिक पूर्णिमा पर रात में चंद्रोदय के बाद कार्तिक स्वामी की छह माताओं (प्रीति, संतति, क्षमा, अनसूया, शिवा और संभूति) की पूजा करनी चाहिए. इन्हें ही छह तपस्विनी कृतिका कहा गया है. इनकी पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से घर अन्न, धन, वैभव, ऐश्वर्य आदि से भर जाता है.
पीपल वृक्ष की पूजा: कार्तिक पूर्णिमा के दिन पीपल वृक्ष की पूजा जरूर करें. इस दिन पीपल वृक्ष में जल और दूध अर्पित कर धूप-दीप दिखाने से बहुत पुण्य प्राप्त होता है.
तोरण और रंगोली बनाएं: कार्तिक पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर फूल और तोरण लगाएं. साथ ही रंगोली बनाएं. इसके अलावा मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुख्य द्वार पर ये काम करने से घर पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
दीपदान करें: कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दीपदान जरूर करें. इस दिन लोग संध्या में गंगा घाट के किनारे दीपदान करते हैं. लेकिन आप नदी, तालाब और झील आदि में भी दीपदान कर सकते हैं. इसके साथ ही इस दिन आंगन और तुलसी में भी दीप जलाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -