Karva Chauth 2024 Rashifal: करवा चौथ का यह वीक इन राशि की महिलाओं के लिए रहेगा लकी, हर मन्नत होगी पूरी
मेष राशि वाली महिलाओं के लिए करवाचौथ का यह सप्ताह शानदार रहेगा. आप अपने पार्टनर के साथ लॉयल रहेंगे. लव रिलेशन के लिहाज से बेहतर रहेगा आपका यह वीक. पार्टनर के साथ काम की थकान मिटाने के लिए बाहर जा सकते हैं. जीवनसाथी का प्यार आपके दुख दर्द भुला देगा. करवाचौथ के समय आप दोनों का रिश्ता और ज्यादा मजबूत होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्क राशि की महिलाओं के लिए नया वीक अच्छा रहेगा. आपके जीवन में प्यार और रामोंस तेज रफ्तार पकड़ सकता है. लव पार्टनर के साथ गुड और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.आप दोनों को एक साथ अधिक समय बिताने के लिए कई मौके मिल सकते हैं.
सिंह राशि वाली महिलाओं के लिए नया वीक नए वादे लेकर आ सकता है. करवाचौथ के दौरान आप भारी शॉपिंग कर सकती हैं. परिवार के साथ तालमेल बना कर चलें. आपके रिश्ते में अच्छा परिवर्तन नजर आएगा. जो लव रिलेशन में हैं वो प्यार में एक कदम आगे बढ़ा सकती हैं.
मकर राशि वालों के लिए यह वीक शानदार रहेगा. इस वीक आपके बहुत से अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. आप त्योहार की तैयारियों में बिजी रह सकते हैं. लव पार्टनर के साथ आपका रिलेशन स्ट्रांग हो सकता है. लेकिन इस दौरान अपने ईगो को साइड में रख कर चलें.
कुंभ राशि वालों की बात करें तो यह वीक आपके लिए बहुत भाग्यशाली साबित हो सकता है. लव लाइफ में इस वीक अच्छे पल आएंगे, आप एक दूसरे के साथ यादें ताजा कर सकते हैं. आपकी लाइफ में रोमांस के पल अधिक हो सकते हैं. दिल की बात जुबान पर आ सकती है. वर्किंग वूमन के लिए यह वीक कठिन होगा. काम के साथ-साथ घर पर भी ध्यान देना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -