Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर इन 3 राशियों पर बरसेगी करवा माता की कृपा, धन-व्यापार में होगा लाभ
करवा चौथ का त्योहार 13 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन कई शुभ योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. करवा चौथ व्रत पर ग्रहों की स्थिति के कारण दुलर्भ संयोग बन रहा है. जिससे न सिर्फ सुहागिनों को पूजा का पूर्ण फल मिलेगा बल्कि कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों पर भी करवा माता की कृपा बरसेगी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरवा चौथ पर चंद्रमा 13 अक्टूबर 2022 को शाम 6.41 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करें. इसके बाद 14 अक्टूबर 2022 को रात 8.47 बजे मृगशिरा नक्षत्र में चले जाएंगे.
सिंह राशि के लोगों के लिए भी चंद्रमा का परिवर्तन करवा चौथ पर लाभदायक रहने वाला है. व्यापार को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आपके किए काम की प्रशंसा होगी. करियर में पदोन्नति का आसार हैं.
करवा चौथ पर चंद्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से कर्क राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी. लंब वक्त से उधार दिया धन दोबारा मिलेगा. व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं, व्यवसाय में निवेश का अच्छा मौका है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. जिस काम को पूरा करने में दिक्कते आ रही थी वो बिना बाधा के पूर्ण होगा.
कन्या राशि के जातक को करवा चौथ के दिन धन से संबंधी परेशानियों से राहत मिलेगी. आय में वृद्धि हो सकती है, साथ ही धन आगमन के नए रास्ते खुलेंगे. चंद्रमा का इस दिन रोहिणी नक्षत्र में जाना करियर के लिहाज से आपके लिए बहुत शुभ रहेगा, जल्द कार्य में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -