Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर राशि अनुसार पहनें इस रंग की चूड़ी-साड़ी, करवा माता होंगी प्रसन्न
मेष राशि वाली महिलाओं को करवा चौथ पर लाल रंग की चूड़ियां और साड़ी पहननी चाहिए. इससे करवा माता संग मंगल देव का भी आशीर्वाद मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृषभ राशि की सुहागिनें करवा चौथ पर सिल्वर के साथ लाल रंग का इस्तेमाल करें. शास्त्रों के अनुसार इससे दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा, सुख-शांति बनी रहेगी.
मिथुन राशि विवाहिता के लिए करवा चौथ पर हरा रंग शुभ रहेगा. इसी रंग की साड़ी-चूड़ी पहनें. इससे बुध ग्रह की शुभता प्राप्त होगी साथ ही वंश वृद्धि होगी.
कर्क राशि स्त्रियां करवा चौथ के दिन सिल्वर, गुलाबी या लाल रंग का उपयोग कर सकती हैं. इस राशि के स्वामी चंद्रमा है जिनका प्रिय रंग सफेद है लेकिन सुहाग पर्व पर सफेद रंग के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
सिंह राशि की सुहागिनें लाल और नारंग मिश्रित रंग की साड़ी और चूड़िया पहनकर करवा चौथ की पूजा करें. मान्यता है इससे पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होती है.
कन्या राशि की महिलाएं करवा चौथ पर हरा रंग का इस्तेमाल करें. सुखी वैवाहिक जीवन और पति-पत्नी की तरक्की के लिए हरा रंग बहुत शुभ माना गया है.
तुला राशि की सुहागिनें सिल्वर या गोल्डन रंग का उपयोग करें. करवा चौथ के दिन ये रंग आपके वैवाहिक जीवन में अपार खुशियां लेकर आएगा. शुक्र ग्रह की कृपा से सौंदर्य में निखार आएगा.
वृश्चिक राशि वाली विवाहिता करवा चौथ पर मैरून या गोल्डन रंग की चूड़ियां और साड़ी पहन सकती है. मान्यता है इससे शादीशुदा जीवन हमेशा महकता रहेगा कभी प्यार कम नहीं होगा.
धनु राशि की महिलाओं के लिए पीला रंग सौभाग्य ला सकता है. करवा चौथ के दिन पीले रंग का ज्यादा इस्तेमाल करें. इससे बेरंग दांपत्य जीवन में खुशियों के रंग भर जाएंगे.
मकर शनि की राशि है जिन्हें काला और नीला रंग पसंद है. काला चूंकि करवा चौथ पर वर्जित है इसलिए इस राशि की महिलाएं नीले रंग का उपयोग कर सकते हैं. इससे शक्ति प्राप्त होती है, करवा माता प्रसन्न होती हैं.
कुंभ राशि की स्त्रियों के लिए नीला या सिल्वर रंग अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए ये रंग आपके लिए शुभ रहेगा.
मीन राशि वाली स्त्रियां करवा चौथ व्रत वाले दिन पीला, नारंगी या गोल्डन रंग की चूड़िया-साड़ी पहनें. इससे करवा माता खुश होंगी और पति की दीर्धायु का वरदान मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -