Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर पति पत्नी को भूलकर न दें ऐसे तोहफे, रिश्ते में आ सकती है दरार
करवा चौथ के पर्व को पति-पत्नी के पावन रिश्ते, प्यार और सपर्पण भाव प्रतीक माना जाता है. हर साल यह पर्व कार्तिक शुक्ल की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है, जोकि इस साल बुधवार, 1 नवंबर 2023 को पड़ रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरवा चौथ के दिन पत्नी दिनभर भूखी रहकर निर्जला व्रत रखती है और पति के हाथ से ही जल ग्रहण कर अपना व्रत भी खोलती है. इसके बाद पति अपनी पत्नी को तोहफा भी देते हैं. तोहफे देना वास्तव में प्यार जताने का तरीका भी होता है.
करवा चौथ के इस खास मौके के लिए गिफ्ट भी खास और शुभ होना चाहिए. इसलिए गिफ्ट का चयन करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें. अनजाने में अपनी पत्नी को कोई ऐसा गिफ्ट न दे दें, जिसका आपके वैवाहिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़े. इसलिए यह पहले ही जान लीजिए कि करवा चौथ पर पत्नी को कौन सी चीजें नहीं देनी चाहिए.
काले रंग की वस्तुएं: करवा चौथ का दिन बहुत शुभ होता है और शुभ मौके पर काले रंग को अशुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन काले रंग की चीजों का इस्तेमाल भी वर्जित होता है. ऐसे में आप अपनी पत्नी को काले रंग की किसी भी तरह की चीजें गिफ्ट न करें.
सफेद रंग की वस्तुएं: करवा चौथ सुहाग का पर्व है और हिंदू धर्म में सुहागिनों के लिए सफेद रंग को अशुभ माना गया है. इसलिए भूलकर भी करवा चौथ के दिन पत्नी को सफेद रंग के वस्त्र या सफेद रंग की कोई भी वस्तु गिफ्ट न करें.
नुकीली वस्तुएं: करवा चौथ पर पत्नी के लिए गिफ्ट खरीदते समय यह भी सुनिश्चित कर लें कि, गिफ्ट धारदार या नुकीली न हों. नुकीली या धारदार चीजें गिफ्ट करने से पति-पत्नी के बीच झगड़े होते हैं. इसलिए पत्नी को इस तरह के तोहफे देने से बचें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -