Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर जरुर करें इन 4 चीजों की खरीदारी, पति-पत्नी के रिश्तों में घुलेगी मिठास
लाल चूड़ियां - लाल रंग और चूड़ियां दोनों सुहाग की निशानी है. ऐसे में करवा चौथ के दिन लाल रंग की नई कांच की चूड़ियां पहनना चाहिए. चूड़ियां गोल होने के कारण बुध और चंद्रमा का प्रतीक हैं. इससे ये दोनों ग्रह मजबूत होते हैं साथ ही चूड़ियों की खनक से बुरी शक्तियां दूर रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलाल चूड़ियां - लाल रंग और चूड़ियां दोनों सुहाग की निशानी है. ऐसे में करवा चौथ के दिन लाल रंग की नई कांच की चूड़ियां पहनना चाहिए. चूड़ियां गोल होने के कारण बुध और चंद्रमा का प्रतीक हैं. इससे ये दोनों ग्रह मजबूत होते हैं साथ ही चूड़ियों की खनक से बुरी शक्तियां दूर रहती है.
मोरपंख - मोरपंख कष्टों का नाश करता है. करवा चौथ के दिन घर में मोरपंख जरुर लाएं, इससे पति-पत्नी के रिश्तों में कभी खटास नहीं आएगी.
रजनीगंधा - वास्तु के अनुसार घर पर रजनीगंधा का पौधा लगाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है. साथ ही पति-पत्नी के कमरे में रजनीगंधा का फूल रखना चाहिए. इससे आपसी प्यार बढ़ता है. ऐसे में करवा चौथ के दिन रजनीगंधा का पौधा घर लाना बेहद शुभ रहेगा.
करवा चौथ के दिन स्त्रियों को किसी भी प्रकार की नुकीली वस्तु जैसेजैसे चाकू, कैंची, सुई भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -