Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ 16 श्रृंगार के बिना है अधूरा, सुहागिनें आज जरुर पहनें ये चीजें
करवा चौथ पर श्रृंगार ऐसे करें - बिंदी, काजल, सिंदूर, मेहंदी, चूड़ी, मंगलसूत्र, नथ, गजरा, मांगटीका, झुमके, बाजूबंद, करधनी, अंगूठी, बिछिया, पायल, लाल जोड़ा
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरवा चौथ पर स्त्रियों को सुहाग की निशानी बिंदी और सिंदूर जरुर लगाना चाहिए. बिंदी भगवान शिव के तीसरे नेत्र का प्रतीक मानी जाती है. सुहागिन स्त्रियां कुमकुम या सिंदूर से अपने ललाट पर लाल बिंदी लगाएं. इससे सौभाग्य बढ़ता है.
मेहंदी के बिना सुहागिन का श्रृंगार अधूरा है, करवा चौथ पर मेहंदी लगाने से देवी पार्वती प्रसन्न होकर सदा सुहागवती का वरदान देती हैं.
करवा चौथ पर विवाहित स्त्रियों को बिछिया-पायल पहनना चाहिए, ये दोनों ही शितलता प्रदान करती हैं, महिलाओं के शरीर से शरीर से नकारात्मकता दूर करने में मदद करती हैं.
चूड़ियां, मंगलसूत्र, नथ, झूमके और लाल जोड़ा पहनकर करवा चौथ की पूजा करनी चाहिए. इसके बिना श्रृंगार पूरा नहीं माना जाता है. चूड़ियों की खनक से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. मंगलसूत्र पति को लंबी आयु प्रदान करता है, ऐसी मान्यता है.
काजल स्त्रियों की सुंदरता में चार चांद लगाया है, साथ ही ये बुरी नजर से भी बचाता है, ऐसे में करवा चौथ पर श्रृंगार करते समय काजल जरुर लगाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -