Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karwa Chauth 2024: बिना चांद के करवा चौथ का व्रत कैसे तोड़ा जाए ?
करवा चौथ व्रत चांद की पूजा के बिना पूरा नहीं माना जाता लेकिन अगर किसी कारणवश अगर आज करवा चौथ का चांद नहीं दिखाई दे तो चंद्रमा जिस दिशा से उदित होता है, उस दिशा में चावल से चंद्रमा बनाकर उसकी पूजा करें. चंद्रमा पूर्व दिशा से उगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिस दिशा में चंद्रोदय होता है, वहां आप चांद के निकलने के समय पर अर्घ्य दें और ऊं चतुर्थ चंद्राय नम: या ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम: मंत्र का जाप करें और फिर पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलें.
करवा चौथ के दिन चांद की पूजा करने से मानसिक तनाव दूर होता है. पति-पत्नी के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं. चांद की तरह जीवन में सुख रूपी चांदनी की बहार आती है.
चंद्रमा को अर्घ्य देते समय पढ़ें ये मंत्र - ज्योत्सनापते नमस्तुभ्यं नमस्ते ज्योतिषामपतेः नमस्ते रोहिणिकांतं अर्ध्यं मे प्रतिग्रह्यताम।।
अलग-अलग शहरों में करवा चौथ के चांद निकलने का समय अलग होता है. ऐसे में अगर आपके यहां बारिश हो रही है, फिर मौसम की खराबी या अन्य कारण से चांद नहीं दिखे तो अपने रिश्तेदारों से वीडियो काल कर लें जिनके यहां चंद्रोदय हुआ हो. कॉल पर ही चांद की पूजा करें और फिर व्रत खोलें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -