Kendra Trikon Rajyog: 30 साल बाद शनि देव ने बनाया केंद्र त्रिकोण राजयोग, चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत
शनि देव एक राशि में ढाई साल तक गोचर करते हैं. अपनी इस धीमी चाल से शनि हर किसी को प्रभावित करते हैं. इस दौरान शनि का शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस समय शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं. शनि ने 18 जनवरी को इस राशि में प्रवेश किया था. कुंभ राशि में विराजित होकर शनि इस समय केंद्र त्रिकोण राजयोग बना रहे हैं. शनि के इस राजयोग के निर्माण से कई राशियों के अच्छे दिन आने वाले हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
वृषभ- केंद्र त्रिकोण राजयोग का सबसे ज्यादा लाभ वृषभ राशि के लोगों को मिलने वाला है. इस राशि के जातकों के लिए यह योग बहुत ही शुभ है. इस राशि के लोगों को नौकरी में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे.
केंद्र त्रिकोण राजयोग से वृषभ राशि वालों की किस्मत चमक उठेगी. आपको पारिवारिक समस्या से छुटकारा मिलेगा. इस राशि के लोगों की आर्थिक समस्या दूर होगी और शनि देव की कृपा से आपके सारे काम बनेंगे.
सिंह- सिंह राशि के जातकों को यह योग परिवारिक तौर पर बहुत लाभ पहुंचाने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको खूब सफलता हासिल होगी और आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. कानून मामलों में भी आपको सफलता हासिल होगी.
सिंह राशि के लोगों को केंद्र त्रिकोण राजयोग से विशेष धन लाभ मिलेगा. आपको कहीं से पुराना अटका धन भी प्राप्त हो सकता है. निवेश से लाभ प्राप्त होगा. सिंह राशि के जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें विशेष लाभ मिलेगा.
कुंभ- केंद्र त्रिकोण राजयोग से कुंभ राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, आपकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा. इस योग के शुभ प्रभाव से आपके दांपत्य जीवन में आ रही सारी परेशानियां दूर होंगी.
कुंभ राशि के जातक इस समय दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल होंगे. इस योग के शुभ प्रभाव से आपकी सोई किस्मत जाग उठेगी. शनि की कृपा से आपको आय कमाने के कई नए अवसर मिलेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -