DemonsTemple: भारत के इन 5 मंदिरों में देवी-देवता नहीं राक्षस की होती है पूजा, ये है कारण
घर और मंदिरों में भगवान की पूजा तो सभी करते हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां कुछ सप्रदाय के लोग राक्षसों की पूजा करते हैं. इन राक्षसों का वर्णन धर्मग्रथों में भी मिलता है. जानते हैं ऐसे 5 मंदिरों के बारे में जहां पूजे जाते हैं राक्षस और क्या है इसके पीछे का रहस्य?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरावण मंदिर: रावण राक्षस कुल का राजा था. लेकिन उसमें कई गुण भी थे. वह परम शिवभक्त, ज्ञानी और विद्वान भी था. शिवजी का भक्त होने के कारण कानपुर के शिवला जिले में रावण के मंदिर का निर्माण कराया गया. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भी नटेरन तहसील में रावण के नाम का एक गांव है, जहां रावण की लेटी हुई प्रतिमा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस प्रतिमा में पूजा करने से सभी काम सफल होते हैं. इसके अलावा भी अन्य कुछ जगहों पर रावण का मंदिर है.
शकुनि मामा का मंदिर: महाभारत में शकुनि मामा अहम पात्र हैं, जिन्हें छल, कपल और प्रपंच रचने के लिए जाना जाता है. नकारात्मक प्रवृति के कारण ही शकुनि मामा की गिनती राक्षस और खलनायक के रूप में होती है. केरल के कोल्लम जिले में शकुनि मामा का मंदिर है. इस मंदिर में भक्त तांत्रिक क्रियाएं संपन्न कराने के लिए आते हैं.
पूतना का मंदिर: पूतना एक राक्षसी थी. श्रीकृष्ण के जन्म के बाद कंस ने बालक कृष्ण को मारने के लिए पूतना को भेजा था. पूतना ने मां के रूप में श्रीकृष्ण को दूध पिलाने के बहाने विष पिलाने का प्रयास किया, लेकिन श्रीकृष्ण ने दूध पीने के बहाने उसका वध कर दिया. इसलिए गोकुल में पूतना का एक मंदिर है. यहां पूतना की लेटी हुई प्रतिमा है, जिसमें पूतना की छाती पर कृष्ण बैठकर दूध पीते हुए दिखाई देते हैं.
दुर्योधन का मंदिर: केरल के कोल्लम जिले में दुर्योधन का मंदिर है. कहा जाता है कि कुरु वंश में जन्म लेने वाले दुर्योधन में राक्षसी प्रवृत्ति थी, हालांकि इसके बावजूद भी दुर्योधन की पूजा की जाती है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी दुर्योधन का एक मंदिर है.
हिडिंबा देवी मंदिर: हिडिंबा भीम की पत्नी होने के साथ ही एक राक्षसी भी थी. लेकिन राक्षसी होते हुए भी हिडिंबा ने धर्म का साथ दिया. इसलिए इन्हें देवी मानकर इनकी पूजा की जाती है. हिमाचल के मनाली में हिडिंबा देवी का मंदिर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -