Kojagari Laxmi Puja 2023: 28 अक्टूबर को कोजागरी पूजा, इस दिन चंद्र ग्रहण भी, जानें कब-कैसे करें लक्ष्मी पूजा
28 अक्टूबर 2023 को शरद पूर्णिमा पर कोजागरी पूजा की जाएगी. इस दिन बंगाल, उड़ीसा और असम में देवी लक्ष्मी की पूजा करने का प्रचलन है.कोजागरी व्रत लक्ष्मी जी को अतिप्रिय है. इस दिन रात्रि में धन लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने पर धन, समृद्धि का आशीष मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोजागरी पूजा का मुहूर्त 28 अक्टूबर 2023 को रात 11.39 से 29 अक्टूबर 2023 को देर रात 12.31 तक है लेकिन इस रात को चंद्र ग्रहण भी रहेगा, जो 02.22 मिनट पर समाप्त होगा. ऐसे में कोजागरी पूजा ग्रहण काल समाप्त होने के बाद ही करें.
कोजागरी अर्थात इस दिन रात को मां लक्ष्मी पूछती है कोजागरी यानि कौन जाग रहा है ? पौराणिक मान्यता अनुसार शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी धरती पर विचरण करने आती हैं और ये देखती हैं कि कौन रात्रि में जागरण कर उनकी उपासना कर रहा है.
कोजागरी पूजा के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा में 'श्रीसूक्त' ,'कनकधारा स्तोत्र' या फिर श्रीकृष्ण मधुराष्टकम का पाठ करें. मान्यता है इससे दरिद्रता दूर होती है. धनागमन के रास्ते खुलते हैं.
इस दिन निशिता काल यानी की मध्यरात्रि में 11 घी के दीपक लगाकर ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नमः का 108 बार जाप करें. मां लक्ष्मी का आर्शीवाद पाने के लिए ये उपाय अचूक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -