एक्सप्लोरर
Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर अपनी राशि के अनुसार इस तरह करें बाल-गोपाल का श्रृंगार, बरसेगी कृपा
Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन कृष्ण भगवान के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. राशि के अनुसार इस तरह बाल-गोपाल का श्रृंगार करें.
![Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन कृष्ण भगवान के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. राशि के अनुसार इस तरह बाल-गोपाल का श्रृंगार करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/24/ecb33a50a99f0eff154b018e37ed784f1692885308358499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृष्ण जन्माष्टमी 2023
1/13
![कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहर इस बार 6 सितंबर को मनाया जाएगा. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बाल-गोपाल की पालकी सजाई जाती है और उनका श्रृंगार किया जाता है. राशि के अनुसार कान्हा का श्रृंगार करने से भगवान श्री कृष्ण की कृपा बरसती है और हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिलता है. जानते हैं कि इस दिन आपको अपनी राशि के अनुसार किस तरह कृष्ण भगवान का श्रृंगार करना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9d2133.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहर इस बार 6 सितंबर को मनाया जाएगा. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बाल-गोपाल की पालकी सजाई जाती है और उनका श्रृंगार किया जाता है. राशि के अनुसार कान्हा का श्रृंगार करने से भगवान श्री कृष्ण की कृपा बरसती है और हर तरह के कष्टों से छुटकारा मिलता है. जानते हैं कि इस दिन आपको अपनी राशि के अनुसार किस तरह कृष्ण भगवान का श्रृंगार करना चाहिए.
2/13
![मेष- इस राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार लाल रंग के वस्त्रों से करना चाहिए. माना जाता है कि इससे भगवान कृष्ण की कृपा बरसती है और दांपत्य जीवन सुखी रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/f137d3dadbfe3e652c63401415a307a8792a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेष- इस राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार लाल रंग के वस्त्रों से करना चाहिए. माना जाता है कि इससे भगवान कृष्ण की कृपा बरसती है और दांपत्य जीवन सुखी रहता है.
3/13
![वृषभ- इस राशि के जातकों को भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त करन के लिए उनका श्रृंगार चांदी की वस्तु से करना चाहिए. इससे आप जीवन में खूब तरक्की करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/a14c4b3d41d2c9a2d2fccb62c14a0da622d04.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृषभ- इस राशि के जातकों को भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त करन के लिए उनका श्रृंगार चांदी की वस्तु से करना चाहिए. इससे आप जीवन में खूब तरक्की करेंगे.
4/13
![मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए कन्हैया का श्रृंगार लहरिया प्रिंट वाले वस्त्रों से करना शुभ रहता. माना जाता है कि इस रंग के शुभ प्रभाव से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/304a90229c3c8984f6733e59db9228759186a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए कन्हैया का श्रृंगार लहरिया प्रिंट वाले वस्त्रों से करना शुभ रहता. माना जाता है कि इस रंग के शुभ प्रभाव से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी.
5/13
![कर्क- श्रीकृष्ण की कृपा से कर्क राशि के जातकों पर हर कार्य में सफलता मिलती है. इस राशि के लोगों को कान्हा का श्रृंगार सफेद वस्त्र से करना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/a3ea580f3b07baddbdc74ca9fff66e97257a3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क- श्रीकृष्ण की कृपा से कर्क राशि के जातकों पर हर कार्य में सफलता मिलती है. इस राशि के लोगों को कान्हा का श्रृंगार सफेद वस्त्र से करना चाहिए.
6/13
![सिंह- इस राशि के जातकों को कृष्ण भगवान का श्रृंगार गुलाबी रंग के वस्त्रों से करना चाहिए. श्रृंगार के बाद उनका तिलक अष्टगंध से करना चाहिए. इससे आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/153bcab529e52500c4796f460c52f1b82aa28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंह- इस राशि के जातकों को कृष्ण भगवान का श्रृंगार गुलाबी रंग के वस्त्रों से करना चाहिए. श्रृंगार के बाद उनका तिलक अष्टगंध से करना चाहिए. इससे आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.
7/13
![कन्या- कन्या राशि वालों को भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार हरे रंग के वस्त्रों से करना चाहिए. इसके बाद उन्हें चन्दन का टीका लगाएं. इससे भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/5edc1486523a554dd4c871312deaa57a863f8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्या- कन्या राशि वालों को भगवान श्रीकृष्ण का श्रृंगार हरे रंग के वस्त्रों से करना चाहिए. इसके बाद उन्हें चन्दन का टीका लगाएं. इससे भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.
8/13
![तुला- इस राशि के जातकों पर भी कृष्ण भगवान मेहरबान रहते हैं. इस राशि के लोगों को कान्हा का श्रृंगार केसरिया वस्त्र से करना चाहिए. श्रृंगार के बाद उन्हें घी का भोग लगाना ना भूलें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/a9fb32435415a0eae3d3bd7c82801bf3968ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला- इस राशि के जातकों पर भी कृष्ण भगवान मेहरबान रहते हैं. इस राशि के लोगों को कान्हा का श्रृंगार केसरिया वस्त्र से करना चाहिए. श्रृंगार के बाद उन्हें घी का भोग लगाना ना भूलें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
9/13
![वृश्चिक- इस राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार लाल रंग के वस्त्र से करना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि का आर्शीवाद मिलता है और आर्थिक लाभ के योग बनते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/81041af59f443a5198917667667e4d639b482.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृश्चिक- इस राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार लाल रंग के वस्त्र से करना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि का आर्शीवाद मिलता है और आर्थिक लाभ के योग बनते हैं.
10/13
![धनु- धनु राशि वाले मुरलीधर का श्रृंगार पीले वस्त्र से करना चाहिए और साथ में पीली रंग की ही मिठाई अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में कोई परेशानी नहीं रहती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/a091547b82396fe4e5f66ec5973a6fc0920a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनु- धनु राशि वाले मुरलीधर का श्रृंगार पीले वस्त्र से करना चाहिए और साथ में पीली रंग की ही मिठाई अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में कोई परेशानी नहीं रहती है.
11/13
![मकर- इस राशि के जातकों को पीले और लाल रंग के वस्त्रों से श्रीकृष्ण का श्रृंगार करना चाहिए. कान्हा को इसी रंग के कुंडल पहनाएं और तिलक भी इसी रंग से करें. इससे सारी मनोकामना पूरी होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/110b01b0fb6b16c48a7c31802c71bf749bda0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मकर- इस राशि के जातकों को पीले और लाल रंग के वस्त्रों से श्रीकृष्ण का श्रृंगार करना चाहिए. कान्हा को इसी रंग के कुंडल पहनाएं और तिलक भी इसी रंग से करें. इससे सारी मनोकामना पूरी होती है.
12/13
![कुंभ- कुंभ राशि वालों को मुरलीधर का श्रृंगार नीले रंग के वस्त्रों से करना चाहिए. इससे आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/697edfe3ded151aa88708e114c5c3df261912.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ- कुंभ राशि वालों को मुरलीधर का श्रृंगार नीले रंग के वस्त्रों से करना चाहिए. इससे आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
13/13
![मीन- मीन राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार पीतांबरी वस्त्रों और पीले ही रंग के कुंडलों से करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/4cb8dfa17c9be015908d7e2473e6e2086414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीन- मीन राशि के जातकों को कान्हा का श्रृंगार पीतांबरी वस्त्रों और पीले ही रंग के कुंडलों से करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है.
Published at : 03 Sep 2023 11:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)