एक्सप्लोरर
(Source: ECI/ABP News)
Lakshmi Ji: मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है! अगर सूर्यास्त के बाद घर में मिले ये संकेत
Lakshmi Ji: लक्ष्मी जी का वास जिस घर पर होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती. ज्योतिष के अनुसार मां लक्ष्मी के आगमन से पहले कुछ शुभ संकेत मिलते हैं. खासकर सूर्यास्त के बाद ये संकेत मिलना शुभ होता है.
![Lakshmi Ji: लक्ष्मी जी का वास जिस घर पर होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती. ज्योतिष के अनुसार मां लक्ष्मी के आगमन से पहले कुछ शुभ संकेत मिलते हैं. खासकर सूर्यास्त के बाद ये संकेत मिलना शुभ होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/6f96a4bc52e98bcc16eb63eb05ddfc721700048087137466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मां लक्ष्मी
1/6
![लक्ष्मी जी को धन, वैभव, सुख और समृद्धि की देवी कहा जाता है. इसलिए जिस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, वहां कभी आर्थिक तंगी नहीं रहती. लेकिन मां लक्ष्मी का स्वभाव चंचल होता है. इसलिए वह एक स्थान पर विराजमान नहीं रहतीं. मां लक्ष्मी के स्थायी वास के लिए कई उपाय बताए गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/67bfdf7c1a2da25bf7d5391e5d8b1ba1b5bc0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लक्ष्मी जी को धन, वैभव, सुख और समृद्धि की देवी कहा जाता है. इसलिए जिस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, वहां कभी आर्थिक तंगी नहीं रहती. लेकिन मां लक्ष्मी का स्वभाव चंचल होता है. इसलिए वह एक स्थान पर विराजमान नहीं रहतीं. मां लक्ष्मी के स्थायी वास के लिए कई उपाय बताए गए हैं.
2/6
![हर व्यक्ति अपने घर पर मां लक्ष्मी का वास चाहता है. लेकिन अपने आगमन से पहले मां लक्ष्मी कुछ संकेत देती हैं. यदि आपको भी ये संकेत मिले, तो समझिए मां लक्ष्मी का आगमन आपके घर पर होने वाला है. आइये जानते हैं इन शुभ संकेतों के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/bfdcfe93c7953240ff466c0410c1c9063d31b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर व्यक्ति अपने घर पर मां लक्ष्मी का वास चाहता है. लेकिन अपने आगमन से पहले मां लक्ष्मी कुछ संकेत देती हैं. यदि आपको भी ये संकेत मिले, तो समझिए मां लक्ष्मी का आगमन आपके घर पर होने वाला है. आइये जानते हैं इन शुभ संकेतों के बारे में.
3/6
![चिड़िया का घोंसला: घर पर चिड़िया का घोंसला बनाना भी शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि, जल्द ही आपको कहीं से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/b270124ab275be740ced467d77cfdf1b377d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चिड़िया का घोंसला: घर पर चिड़िया का घोंसला बनाना भी शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि, जल्द ही आपको कहीं से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है.
4/6
![सपने में इन चीजों को देखना: सपने में झाड़ू, शंख, सांप, छिपकली, उल्लू, बांसुरी, कमल या गुलाब के फूल, घड़ा आदि जैसी चीजों को देखना भी अच्छा माना जाता है. ऐसे सपने धन प्राप्ति का संकेत होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/4b9e0d6e26f5165a5d2856001211f34034619.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सपने में इन चीजों को देखना: सपने में झाड़ू, शंख, सांप, छिपकली, उल्लू, बांसुरी, कमल या गुलाब के फूल, घड़ा आदि जैसी चीजों को देखना भी अच्छा माना जाता है. ऐसे सपने धन प्राप्ति का संकेत होते हैं.
5/6
![काली चींटियों का झुंड: घर पर काली चींटियों का झुंड नजर आना बहुत शुभ माना जाता है. यदि काली चीटिंयों का झुंड दिखाई दे तो उन्हें नुकसान न पहुंचाएं. बल्कि आटा या चीनी जैसी चीजें खाने के लिए दें. काली चींटियों का झुंड इस बात का संकेत है कि, मां लक्ष्मी आपसे बहुत प्रसन्न है और आपको उनका आशीर्वाद मिलने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/96276c6fc3dfda4183e0582a945fdd0b64867.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काली चींटियों का झुंड: घर पर काली चींटियों का झुंड नजर आना बहुत शुभ माना जाता है. यदि काली चीटिंयों का झुंड दिखाई दे तो उन्हें नुकसान न पहुंचाएं. बल्कि आटा या चीनी जैसी चीजें खाने के लिए दें. काली चींटियों का झुंड इस बात का संकेत है कि, मां लक्ष्मी आपसे बहुत प्रसन्न है और आपको उनका आशीर्वाद मिलने वाला है.
6/6
![छिपकली का दिखना: छिपकली को देखकर लोग डर जाते हैं. लेकिन घर पर छिपकली का दिखाई देना भी बहुत शुभ माना जाता है. खासकर सूर्यास्त के बाद घर पर एक साथ तीन छिपकलियां दिखाई देना मां लक्ष्मी के आगमन का शुभ संकेत होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/e9268f03fbc94c55583b3c55a9741989ed221.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छिपकली का दिखना: छिपकली को देखकर लोग डर जाते हैं. लेकिन घर पर छिपकली का दिखाई देना भी बहुत शुभ माना जाता है. खासकर सूर्यास्त के बाद घर पर एक साथ तीन छिपकलियां दिखाई देना मां लक्ष्मी के आगमन का शुभ संकेत होता है.
Published at : 15 Nov 2023 06:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion