एक्सप्लोरर
Lakshmi Ji Upay: अमीर बनना है तो घर पर रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी करेंगी वास
Lakshmi Ji Upay:जिस घर पर लक्ष्मी जी का वास होता है, वहां धन-धान्य की कमी नहीं होती. अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने लिए घर पर इन चीजों को जरूर रखें.
![Lakshmi Ji Upay:जिस घर पर लक्ष्मी जी का वास होता है, वहां धन-धान्य की कमी नहीं होती. अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने लिए घर पर इन चीजों को जरूर रखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/01305dbc4d6a55d1346368d158efc5f61690294764589466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मां लक्ष्मी
1/7
![कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जो मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय होती हैं. साथ ही इन्हें घर पर रखना बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप आर्थिक तंगी से मुक्ति चाहते हैं तो आज ही इन चीजों को घर ले लाएं. मान्यता है कि, जहां ये चीजें रहती हैं, वहां मां लक्ष्मी सदैव वास करती हैं. जानते हैं इन शुभ चीजों के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/45d5cb528616b28e0ed53c03b6da5ea31148a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जो मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय होती हैं. साथ ही इन्हें घर पर रखना बहुत शुभ माना जाता है. अगर आप आर्थिक तंगी से मुक्ति चाहते हैं तो आज ही इन चीजों को घर ले लाएं. मान्यता है कि, जहां ये चीजें रहती हैं, वहां मां लक्ष्मी सदैव वास करती हैं. जानते हैं इन शुभ चीजों के बारे में.
2/7
![कमल फूल: मां लक्ष्मी को कमल के फूल अतिप्रिय हैं. कमल के फूल पर ही मां लक्ष्मी विराजित रहती हैं. मान्यता है कि, घर पर कमल का फूल लगाने से मां लक्ष्मी वहां जरूर वास करती हैं. अगर घर पर कमल का फूल न लगा हो तो आप मां लक्ष्मी की पूजा में या कम से कम शुक्रवार के दिन पूजा में कमल के फूल जरूर चढ़ाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/9f692d2723743b1581a3e94cfc315f1f8fe72.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कमल फूल: मां लक्ष्मी को कमल के फूल अतिप्रिय हैं. कमल के फूल पर ही मां लक्ष्मी विराजित रहती हैं. मान्यता है कि, घर पर कमल का फूल लगाने से मां लक्ष्मी वहां जरूर वास करती हैं. अगर घर पर कमल का फूल न लगा हो तो आप मां लक्ष्मी की पूजा में या कम से कम शुक्रवार के दिन पूजा में कमल के फूल जरूर चढ़ाएं.
3/7
![शंख: शंख की उत्पत्ति समुंद्र मंथन से हुई थी, जोकि 14 रत्नों में एक है. मां लक्ष्मी को शंख बहुत प्रिय है. इसे घर पर रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/2ebd2a056bca076aa7bee48ea857959c367e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शंख: शंख की उत्पत्ति समुंद्र मंथन से हुई थी, जोकि 14 रत्नों में एक है. मां लक्ष्मी को शंख बहुत प्रिय है. इसे घर पर रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
4/7
![कौड़ियां: मां लक्ष्मी को पीली और सफेद कौड़ियां प्रिय है. इसलिए घर पर हमेशा कौड़ी रखनी चाहिए. आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में कौड़ी चढ़ाएं और पूजा के बाद इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान में रख दें. इससे घर पर बरकत बनी रहती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/87cf04b56ab79e8d200b5fb32aaccfd567e85.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कौड़ियां: मां लक्ष्मी को पीली और सफेद कौड़ियां प्रिय है. इसलिए घर पर हमेशा कौड़ी रखनी चाहिए. आप शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में कौड़ी चढ़ाएं और पूजा के बाद इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन रखने वाले स्थान में रख दें. इससे घर पर बरकत बनी रहती है.
5/7
![नारियल: शास्त्रों के अनुसार, नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. श्री मां लक्ष्मी की ही नाम है. घर पर नारियल रखना और मां लक्ष्मी को नारियल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/950e580a851c0fd5c9e8837f9c55efc7eef13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नारियल: शास्त्रों के अनुसार, नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. श्री मां लक्ष्मी की ही नाम है. घर पर नारियल रखना और मां लक्ष्मी को नारियल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना जाता है.
6/7
![भगवान कुबेर: भगवान कुबेर को धन का देवता माना गया हैं. ये उत्तर दिशा के दिक्पाल और लोकपाल हैं. इसलिए घर पर मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान कुबेर की तस्वीर भी जरूर रखें और साथ ही स्वास्तिक का चिह्न भी घर पर लगाएं. इससे धन-संबंधी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/81184f598ed25337ff4f29451020aa72aa333.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भगवान कुबेर: भगवान कुबेर को धन का देवता माना गया हैं. ये उत्तर दिशा के दिक्पाल और लोकपाल हैं. इसलिए घर पर मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान कुबेर की तस्वीर भी जरूर रखें और साथ ही स्वास्तिक का चिह्न भी घर पर लगाएं. इससे धन-संबंधी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी.
7/7
![आंवले का वृक्ष: मान्यता है कि आंवला वृक्ष में भगवान श्रीहरि विष्णु का वास होता है और यह वृक्ष भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. ऐसे में जिस घर पर आंवला का पौधा य वृक्ष होता है और इसकी पूजा की जाती हैं वहां मां लक्ष्मी सदैव वास करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/55d1b7fe2fdfc4dcddcf16c1e146795ccf8a9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आंवले का वृक्ष: मान्यता है कि आंवला वृक्ष में भगवान श्रीहरि विष्णु का वास होता है और यह वृक्ष भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है. ऐसे में जिस घर पर आंवला का पौधा य वृक्ष होता है और इसकी पूजा की जाती हैं वहां मां लक्ष्मी सदैव वास करती हैं.
Published at : 20 Feb 2024 01:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)