Lakshmi Narayan Yog: सिंह राशि में बना लक्ष्मी नारायण राजयोग, इन राशियों को होगा छप्पर फाड़ कर लाभ
ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के स्थान परिवर्तन का खास महत्व माना गया है. जब दो ग्रह आपस में मिलते हैं तो कई शुभ-अशुभ योग का निर्माण होता है. सिंह राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलक्ष्मी नारायण योग जैसे शुभ योग का निर्माण होने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. जानते हैं कि किस राशि के लोगों को इस शुभ योग का लाभ मिलने वाला है.
सिंह राशि- सिंह राशि में 2 ग्रहों की युति बनने से लक्ष्मी नारायण का राज योग बन रहा है. इस योग के बनने से सिंह राशि के लोगों को विशेष लाभ होगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत हो सकती है. आपको परिवार के सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा. व्यापार में भी लाभ कमाएंगे.
सिंह राशि के लोगों का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा. लक्ष्मी नारायण राजयोग सिंह राशि के लोगों के लिए लाभप्रद साबित हो सकता है.इस राजयोग के शुभ प्रभाव से आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. आपको भाग्य का साथ मिलेगा और कमाई में भी वृद्धि होगी.
कन्या राशि- लक्ष्मी नारायण राजयोग कन्या राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है. इस राशि के लोगों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. जो लोग वाहन और प्रापर्टी खरीदने का प्लान रहते थे उनकी योजना सफल हो सकती है.
कन्या वालों के अपने आपके माता के साथ संबंध अच्छे रह सकते हैं, उनके माध्यम से धन लाभ भी हो सकता है. इस राशि के जो जातक लंबे समय से अच्छी नौकरी की तलाश में थे, उन्हें इसके शुभ प्रभाव से कुछ अच्छी खबर मिल सकती है.
धनु राशि- इस राशि के लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग करियर और व्यापार के लिहाज से शुभ रहने वाला है. यह योग आपकी राशि से लग्न भाव में बनने जा रहा है. इसलिए इस समय आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा और आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
धनु राशि के लोगों को इस शुभ योग से आर्थिक रूप से लाभ होने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी और आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. आप किसी यात्रा पर भी जा सकते हैं. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -