Barsana Holi 2024: बरसाने की लठ्ठमार होली कब खेली जाएगी ? जानें कैसे शुरू हुआ ये त्योहार
होली रंगो का त्योहार है जिसे देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है लेकिन ब्रज में होली की धूम अलग होती है. मथुरा, बरसाना और वृंदावन में न सिर्फ रंग बल्कि लट्ठमार, लड्डूमार, लाठीमार होली खेलने की परंपरा है. इस पर्व में भक्त राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहोली रंगो का त्योहार है जिसे देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है लेकिन ब्रज में होली की धूम अलग होती है. मथुरा, बरसाना और वृंदावन में न सिर्फ रंग बल्कि लट्ठमार, लड्डूमार, लाठीमार होली खेलने की परंपरा है. इस पर्व में भक्त राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाते हैं.
कैसे मनाई जाती है लट्ठमार होली - लट्ठमार होली में महिलाएं यानी हुरियारिन लट्ठ लेकर हुरियारों को यानी पुरुषों को मजाकिया अंदाज में पीटती हैं. वहीं पुरुष ढाल लेकर महिलाओं से बचने का प्रयास करते हैं.
कैसे मनाई जाती है लट्ठमार होली - लट्ठमार होली में महिलाएं यानी हुरियारिन लट्ठ लेकर हुरियारों को यानी पुरुषों को मजाकिया अंदाज में पीटती हैं. वहीं पुरुष ढाल लेकर महिलाओं से बचने का प्रयास करते हैं.
राधा और उनकी सेहलियों से बचने के लिए ग्वालों ने ढाल का उपयोग किया. हंसी ठिठोली में हुई ये घटना आज लट्ठमार होली के तौर पर जानी जाती है. तब से ही बरसाना में लट्ठमार होली खेलने का चलन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -