Leap Day 2024 Date: 29 फरवरी को बनेगा ग्रह-नक्षत्रों अद्भुत संयोग, 4 साल में एक बार आता है ये मौका
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों के राशि परिवर्तन से कई अद्भुत संयोग बनते हैं. फरवरी का महीना इन ग्रह-नक्षत्रों के दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2024 का फरवरी का महीना वैसे भी बहुत खास है क्योंकि इस बार फरवरी 29 दिन की है. ऐसा मौका हर चार साल के बाद ही आता है. इसलिए इसे लीप ईयर भी कहा जाता है.
जिन लोगों का जन्मदिन 29 फरवरी को होता है, उन्हें अपना जन्मदिन मनाने का सौभाग्य चार सालों में एक बार मिलता है. इस बार फरवरी माह की शुरुआत गुरूवार से हुई थी और इस महीने का अंत भी गुरूवार को ही होगा क्योंकि 29 फरवरी को गुरूवार है.
इस बार 29 फरवरी के दिन कई अद्भुत संयोग भी बन रहे हैं. कुंभ राशि में सूर्य,शनि और बुध इन तीनों ग्रहों की युति हो रही है. गुरू ग्रह अपने मित्र मंगल की राशि में हैं. वहीं मकर राशि में मंगल और शुक्र की युति हो रही है.
29 फरवरी की सुबह 7 बजकर 39 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा इसके बाद स्वाति नक्षत्र शुरू हो जाएगा. 29 फरवरी को पैदा होने वाले जिन बच्चों की जन्मकुंडली में स्वराशि का शनि केंद्र में होगा, उनकी कुडंली में पंचमहापुरूष राजयोग बनेगा.
वृष, सिंह, वृश्चिक और कुंभ लग्न में 29 तारीख को जन्मे बच्चों की कुंडली में शशक नामक पंचमहापुरूष राजयोग बनेगा. वहीं मेष, कर्क, तुला और मकर लग्न में पैदा होने वालों की जन्म कुंडली में रूचक नाम पंचमहापुरूष राजयोग बनेगा.
इस साल 29 फरवरी को पैदा होने वाले बच्चों पर शनि और मंगल ग्रह की विशेष कृपा रहने वाली है. शनि और मंगल के शुभ प्रभाव से इनकी कुंडली मजबूत होगी और इन्हें जीवन में सारी सुख-सुविधाएं मिलेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -