December Horoscope 2022: सिंह राशि वालों को हो सकता है लाभ,जानें अपना मासिक राशिफल
December Rashifal 2022, Monthly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना महत्वपूर्ण है. राशि चक्र की चौथी राशि होने के कारण सिंह राशि वालों को इस महीने कुछ विशेष अनुभव होगा. आइए जानते हैं सिंह राशिफल (Singh Rashifal December 2023).
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंह आर्थिक राशिफल: 02 से 27 दिसम्बर तक बिजनस के कारक बुध का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा, जिससे इंटरप्रेन्योर और इंटर्नशिप से जुडे लोगो के लिए समय अनुकुल है. 9,10,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे बिजनेसमैन अपने बिजनेस के बाजार को ठीक से समझ पाएगे. 16 से 27 दिसम्बर तक पंचम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे मीटिंग आपके काम करने की क्षमता को बढा देगी.केतु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से सहयोगियों पर किया गया इंवेस्टमेंट आपके श्रम की गुणवत्ता को बढाएगा.
सिंह करियर राशिफल: 7,8, दिसम्बर को दशम भाव में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग रहेगा जिससे रोजगार सेवाओं से जुडे लोगों के लिए दिसंबर का महीना कुछ नया लेकर आएगा. 16,17,18,25,26 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे काम करने वालों की गुडविल बढेगी जिससे आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी हो सकती है. 15 दिसम्बर सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से ऑटो मोबाइल, सेवा क्षेत्र, मशीन से जुडे लोगों के लिए कर्मचारी कुछ अलग करेगें, जिसमे सफलता प्राप्त होगी. 19,20,23,24 दिसम्बर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बॉस से आपको किसी गलती के लिए डाट पड़ सकती है लेकिन इसे दिल पर ना लेकर सीख के तौर पर ले.
सिंह लव राशिफल: 05 से 28 दिसम्बर तक शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे परिवार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. 11,12,13,16,17,18 दिसम्बर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे परिवार में छोटे मोटे विवाद के कारण पर्सनल लाइफ पर असर पडेगा. इसलिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखे. 05 से 27 दिसम्बर तक पंचम भाव में शुक्र-बुध का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे लव लाइफ में पाटर्नर के साथ कही बाहर घुमने का योजना बना सकते है.
सिंह शिक्षा राशिफल: 15 दिसम्बर तक पंचम भाव से पापकत्र्तरी दोष रहेगा जिससे अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मे जुडे है तो तैयारी में बहुत समस्या आ सकती है लेकिन अपने जोश को खराब न करें. 4,5,6,14,15,31 दिसम्बर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे उच्च शिक्षा से संबंधित विद्यार्थी रिसर्च कि अहमियत को समझेगें जिससे वे खुदका रिसर्च पेपर बना पाएंगे. 3. 2,3,29,30 दिसम्बर को अष्टम भाव में चन्द्रमा-गुरू का गजकेसरी योग रहेगा जिससे लर्नर के लिए लर्निंग स्किल सफलता का काम करेगी.
सिंह हेल्थ राशिफल: 9,10,14,15 दिसम्बर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष व 25,26 दिसम्बर को षष्ठ भाव में चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा. जिससे मानसिक तनाव के कारण हेल्थ पर असर पड़ सकता है. 14,15,19,20 दिसम्बर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे बिजनेस से जुड़ी यात्रा में देरी हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -