Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
छिपकली अगर शरीर पर गिर जाए तो डरिए मत, ये भाग्य चमकने का संकेत भी हो सकता है
Lizard Falling Predication: दीवारों, दरवाजों और खिड़कियों पर छिपकली का दिखना आम बात है. छिपकली से बहुत लोगों को डर भी लगता है. कुछ छिपकलियां जहरीली भी होती हैं इसलिए अगर ये शरीर के किसी अंग पर गिर जाएं तो तुरंत नहाने की सलाह दी जाती है. शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली का गिरना कुछ शुभ-अशुभ संकेत भी देती हैं. आइए जानते हैं कि छिपकली के गिरने का क्या मतलब होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशकुन शास्त्र मुताबिक छिपकली का शरीर पर गिरना धनलाभ और सम्मान प्राप्ति के संकेत देता है. छिपकली अगर माथे पर गिर जाए तो ये संपत्ति मिलने का संकेत देता है.
छिपकली का नाक पर गिरना बताता है कि जल्द आपका भाग्य खुलने वाला है. बाएं गाल पर छिपकली गिरे तो आपकी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. वहीं दाएं गाल पर छिपकली गिरने से व्यक्ति की उम्र बढ़ती है.
छिपकली गर्दन पर गिरे तो इसका मतलब है कि आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. छिपकली दाहिने कंधे पर गिरे तो किसी मामले में विजय मिलती है. वहीं बाएं कंधे पर छिपकली गिरे तो ये नए शत्रु बनने का संकेत देता है.
छिपकली दाहिने हाथ पर गिरे तो धन लाभ होता है लेकिन अगर ये बाएं हाथ पर गिरे तो ये संपत्ति छिनने का संकेत है. छिपकली दाएं पैर पर गिरे तो यात्रा से लाभ मिलता है. बाएं पैर छिपकली गिरने से घर में कलह होती है.
शकुन शास्त्र के मुताबिक अगर आपको कोई छिपकली लड़ती हुई दिखे तो इसका मतलब है कि आपकी भी अपने परिवार में या किसी मित्र से झगड़ा संभव है.
दाहिने कान पर छिपकली गिरने से कहीं से आक्समिक धन लाभ होता है. वहीं बाएं कान पर छिपकली गिरने से आयु बढ़ती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -