Lohri 2024: लोहड़ी पर क्यों खास होता है गुड़ और तिल, जानें इसका महत्व
लोहड़ी का पर्व एक बहुत ही खास पर्व है. लोहड़ी का त्योहार खुशियों का प्रतीक है. साल 2024 में लोहड़ी 14 जनवरी 2024, रविवार के दिन मनाई जाएगी. लोहड़ी पर अग्नि में रेवड़ी, मूंगफली,गुड़, गजक, तिल अर्पित किए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पर्व की खास बात ये है कि इस पर्व को परिवार के सभी लोगों के साथ मिलकर मनाया जाता है. इस पर्व पर एक दूसरे को बधाई देते हैं नाचते गाते हैं. साथ ही इस दिन को फसल के तैयार होने की खुशी में मनाया जाता है.
लोहड़ी को कई वर्ष पहले तिलोड़ी भी कहा जाता था. तिलोड़ी का शब्द बना है शब्द तिल और रोड़ी से , जो समय के साथ बदलते हुए तिलोड़ी लोहड़ी हो गया. आज के समय में पंजाब में इस पर्व को लोई या लोही भी कहते हैं.
लोहड़ी और मकर संक्रांति पर तिल का बहुत महत्व है. इस दिन तिल से बनी चीज का दान किया जाता है. तिल और गुड को सूर्य और शनि का मिलन माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -