एक्सप्लोरर
Love Horoscope 2024: इन 5 राशि वालों के लिए 2024 रहेगा बहुत खास, लाइफ में आएगी प्यार की बहार
Love Horoscope 2024: साल 2024 इन राशियों के लिए लव के मामले में रहेगा बेहद लकी. इन राशियों को मिलेगा अपने प्यार का साथ. आइये जानते हैं कौन-सी है वो 5 लकी राशियां.
![Love Horoscope 2024: साल 2024 इन राशियों के लिए लव के मामले में रहेगा बेहद लकी. इन राशियों को मिलेगा अपने प्यार का साथ. आइये जानते हैं कौन-सी है वो 5 लकी राशियां.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/5315788b3a07882710a2a360b163c60a1697612727140660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राशिफल 2024
1/5
![मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए साल 2024 प्यार के मामले में बहुत लकी रहने वाला है. इस साल आपको आपके प्यार का साथ मिलेगा. आप अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बदल सकते हैं. एक-दूसरे का हाथ ता उम्र के लिए थाम सकते हैं. इस साल आप अपने लव पार्टनर के साथ कहीं ट्रैवल भी कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/80599186d92210e68fad089349196ad1ae7d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों के लिए साल 2024 प्यार के मामले में बहुत लकी रहने वाला है. इस साल आपको आपके प्यार का साथ मिलेगा. आप अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बदल सकते हैं. एक-दूसरे का हाथ ता उम्र के लिए थाम सकते हैं. इस साल आप अपने लव पार्टनर के साथ कहीं ट्रैवल भी कर सकते हैं.
2/5
![मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों का साल 2024 बेहद शानदार रहने वाला है. इस साल आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है. आप अपने परिवार से अपने प्यार की बात कह सकते हैं. आपका रिश्ता एक नया मोड़ ले सकता है. आप अपने घरवालों के सामने अपने प्यार का प्रपोजल रख सकते हैं. आपका रिश्ता साल 2024 में और मजबूत होगा. फरवरी में आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/a7f590c8eb319c5ebe642c2f0f3a02ca7cdf5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों का साल 2024 बेहद शानदार रहने वाला है. इस साल आपको कोई गुड न्यूज मिल सकती है. आप अपने परिवार से अपने प्यार की बात कह सकते हैं. आपका रिश्ता एक नया मोड़ ले सकता है. आप अपने घरवालों के सामने अपने प्यार का प्रपोजल रख सकते हैं. आपका रिश्ता साल 2024 में और मजबूत होगा. फरवरी में आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं.
3/5
![तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए साल 2024 एक बढ़िया शुरुवात के साथ आएगा. इस साल आपको प्यार का तोहफा मिलेगा. आपकी लाइफ में प्यार के रंग भरेंगे. आप किसी का दिल जितने में कामयाब होंगे. इस साल आपकी शादी होने के भी बहुत चांस हैं. आप अपने पार्टनर के साथ इस साल अच्छा समय एक दूसरे को समझने के लिए बिता पाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/2fb164d520f3fd202d668faf6e3c5eb4978bf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के लिए साल 2024 एक बढ़िया शुरुवात के साथ आएगा. इस साल आपको प्यार का तोहफा मिलेगा. आपकी लाइफ में प्यार के रंग भरेंगे. आप किसी का दिल जितने में कामयाब होंगे. इस साल आपकी शादी होने के भी बहुत चांस हैं. आप अपने पार्टनर के साथ इस साल अच्छा समय एक दूसरे को समझने के लिए बिता पाएंगे.
4/5
![कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए साल 2024 की शुरुवात प्यार के मामले में थोड़ी धीमी रहेगी. लेकिन साल के मध्य तक आते-आते सब कुछ अच्छा होने लगेगा. आप अपने पार्टनर से बहुत लॉयल रहेंगे. जून से लेकर अंत दिसंबर तक आपके प्यार के लिए बढ़िया समय रहेगा. साथ ही यह समय प्रपोजल और शादी के लिए सबसे उत्तम है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/423c18a76eb31024bf181b60e5a59393d032f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वालों के लिए साल 2024 की शुरुवात प्यार के मामले में थोड़ी धीमी रहेगी. लेकिन साल के मध्य तक आते-आते सब कुछ अच्छा होने लगेगा. आप अपने पार्टनर से बहुत लॉयल रहेंगे. जून से लेकर अंत दिसंबर तक आपके प्यार के लिए बढ़िया समय रहेगा. साथ ही यह समय प्रपोजल और शादी के लिए सबसे उत्तम है.
5/5
![मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए साल 2024 शानदार रहेगा. आप अपने पार्टनर के साथ ट्रैवल कर सकते हैं. छोटी मोटी तकरार के साथ आपका रिश्ता आगे बढे़गा और मजबूत बनेगा. आप अपने घरवालों के सामने अपनी शादी का रिश्ता खुद आगे बढ़ कर रख सकते हैं. साथ ही आपको धरवालों की मंजूरी भी मिल सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/6e1bc1c8119f14e0fc98d76a91babf14b24b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों के लिए साल 2024 शानदार रहेगा. आप अपने पार्टनर के साथ ट्रैवल कर सकते हैं. छोटी मोटी तकरार के साथ आपका रिश्ता आगे बढे़गा और मजबूत बनेगा. आप अपने घरवालों के सामने अपनी शादी का रिश्ता खुद आगे बढ़ कर रख सकते हैं. साथ ही आपको धरवालों की मंजूरी भी मिल सकती है.
Published at : 18 Oct 2023 07:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)