Love Marriage Moles: कौन सा तिल महिला के लिए प्रेम विवाह का संकेत देता है?
प्रेम में पड़े लोगों की यही ख्वाहिश होती है प्रेमी ही उसका जीवनसाथी बन जाए और उसकी शादी लव मैरिज हो. लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार महिला के शरीर के अंगों पर मौजूद तिल से पता चलता है कि उसकी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि जिन महिलाओं के दाईं आंख में तिल होता है वह पुरुषों को आकर्षित करती है. इस जगह पर मौजूद तिल लव मैरिज के संकेत देते हैं और ऐसे लोगों को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.
महिला के कान पर मौजूद तिल यह बताते है कि महिला जिस पुरुष साथी के साथ प्रेम संबंध में रहेगी वह उसे निभाएगी भी. साथ ही ऐसी महिलाएं प्रेम विवाह को भी पारंपरिक तरीके से करना चाहेगी.
जिन महिला के होंठ पर तिल होता है वह जिस व्यक्ति के प्यार में पड़ती है उसी से शादी भी करती है. ऐसी महिला अपनी मुस्कुराहट से किसी को भी प्रभावित कर लेती है. लेकिन इनके लिए प्रेम महत्वपूर्ण होता है और ये प्रेम में जीवन समर्पित कर देती हैं.
महिला के हाथ या हथेली पर मौजूद तिल विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित होने का संकेत देते हैं. ऐसी महिला को हमउम्र या फिर अपनी उम्र से अधिक बड़े लड़के ही पसंद आते हैं और ये इनकी ओर जल्दी आकर्षित होती है. ये प्रेम तो करती हैं लेकिन इनके विवाह में देरी होती है.
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार महिला के नाक पर तिल होना इस बात का संकेत है कि आपके भाग्य में लव मैरिज के योग हैं. अगर नाक के दाईं ओर तिल है तो इसे और भी शुभ माना जाता है. ऐसे लोगों को जीवनसाथी से भरपूर प्रेम और सहयोग मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -