एक्सप्लोरर
Shakun Apshakun: कौवा भी देता है भाग्य बदलने के संकेत, ऐसे करें पहचान
Crow Symbolism: कौवे को यम का दूत माना जाता है. इसके ज्यादा संकेत अशुभ माने जाते हैं. शकुन शास्त्र के अनुसार कई बार कौवा लाभ का भी संकेत देता है. आइए जानते हैं कौवे से जुड़े संकतों के बारे में.

कौवों से जुड़े शुभ संकेत
1/7

कौवे को यम का दूत माना जाता है. इसके ज्यादा संकेत अशुभ माने जाते हैं. माना जाता है कि अगर ढेर सारे कौवों का झूंड घर की छत पर आकर शोर करने लगे तो यह इस बात का संकेत देता है कि घर के मालिक पर कोई मुसीबत आने वाली है. किसी भी महिला के सिर पर कौवा आकर बैठ जाए तो माना जाता है कि उसके पति को गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है.
2/7

कौवा अगर किसी सूखे हुए पेड़ पर बैठा दिखाई दें तो यह रोग का सूचक होता है. वहीं पेड़ की टूटी हुई डाल पर बैठा कौवा किसी कानूनी पचड़े में फंसने की संभावना बताता है. हालांकि शकुन शास्त्र के अनुसार कई बार कौवा लाभ का भी संकेत देता है. आइए जानते हैं कौवे से जुड़े इन शुभ संकतों के बारे में.
3/7

अगर सूर्योदय के समय पर घर के सामने कौवा आकर बोले तो यह अच्छा शकुन माना जाता है. शकुन शास्त्र के अनुसार, यह मान-प्रतिष्ठा और धन लाभ देने का संकेत है. अगर कोई कौवा अपनी चोंच से भूमि खोदता हुआ दिखाई दे तो माना जाता कि जल्द ही खूब सारा धन प्राप्त होगा.
4/7

कौवे की आवाज अगर पीछे से आती है तो यब भी एक शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि जल्दी ही आपको अपनी समस्याओं से मुक्ति मिलने वाली है.
5/7

कौवा अगर चोंच में तिनका या रोटी का टुकड़ा लिए दिखाई देता है तो समझ लीजिए कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है. या फिर आपको कीमती वस्तु प्राप्त हो सकती है.
6/7

रास्ते में पानी पीता हुआ कोई कौवा दिखाई देना इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपकी किस्मत खुलने वाली है. आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता हासिल होगी.
7/7

कौवा अगर पीठ पीछे से आता है तो भी लाभ का संकेत मिलता है.कौवा दाईं तरफ से उड़कर बाईं तरफ जाए तो व्यक्ति को यात्रा में सफलता मिलती है. किसी भी यात्रा से पहले कौवे को दही-चावल का भोग लगाना शुभ माना जाता है.
Published at : 11 Sep 2022 09:35 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
Advertisement
