Gupt Navratri 2024: गुप्त नवरात्रि की महाष्टमी पर कपूर से करें ये उपाय, खुलेंगे तरक्की के रास्ते
माघ गुप्त नवरात्रि की महाष्टमी के दिन एक मिट्टी दिए में कपूर के साथ लौंग जलाकर इसका धुंआ पूरे घर में करें. ये उपाय शाम के समय करना चाहिए. मान्यता है इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. रुकी हुई तरक्की के रास्ते सुलभ हो जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो माघ गुप्त नवरात्रि की रात मां काली की कपूर से आरती करें. काली चालीसा का पाठ करें. मान्यता है इससे धन संबंधी समस्या खत्म होने लगती है. पैसा हाथ में टिकने लगता है.
माघ गुप्त नवरात्रि के दिन घर के चारों कोनों में कूपर का टुकड़ा रख दें. इसे इस तरह रखें की किसी की नजर न पड़े. मान्यता है जैसे-जैसे ये गलता जाएगा घर में सुख-शांति लौट आएगी. परिवार के बीच संबंध अच्छे होंगे.
माघ गुप्त नवरात्रि के दिन घर के चारों कोनों में कूपर का टुकड़ा रख दें. इसे इस तरह रखें की किसी की नजर न पड़े. मान्यता है जैसे-जैसे ये गलता जाएगा घर में सुख-शांति लौट आएगी. परिवार के बीच संबंध अच्छे होंगे.
माघ गुप्त नवारत्रि की अष्टमी पर एक गुलाब के फूल में कपूर जलाकर मां दुर्गा को अर्पित करें. कहते हैं इससे धन प्राप्ति के नए स्त्रोत खुलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -