Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
माघ पूर्णिमा का व्रत 5 फरवरी को रखा जाएगा. माघ पूर्णिमा माघ मास का अंतिम दिन होता है. इसे माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है. माघी पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करना बहुत पुण्यकारी माना जाता है. धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से माघ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन किए गए उपायों से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. आइए जानते हैं कि इस दिन सभी राशियों को किन चीजों का दान करना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष- इस राशि के लोग माघ पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पूर्व ही स्नान करें. नहाने के पानी में गंगाजल और लाल फूल डालें. नहाने के बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल मसूर, का दान करें. कहते हैं इससे आरोग्य का वरदान मिलता है.
वृषभ- माघी पूर्णिमा के दिन वृषभ राशि के जातकों जल में तिल डालकर स्नान करना चाहिए. इसके साथ ही इस दिन खीर का दान करें और रात में सफेद फूलों से चंद्रमा की पूजा करें. इससे आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.
मिथुन- इस राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन जल में गन्ने का रस मिलाकर स्नान करना चाहिए. आपके लिए हरे मूंग और हरे वस्त्र का दान करना उत्तम होगा. इससे मां लक्ष्मी की कृपा होगी और धन की कमी दूर होगी. ये उपाय आपके सौभाग्य में वृद्धि कराएगा.
कर्क- माघी पूर्णिमा पर कर्क राशि के जातक स्नान के जल में पंचगव्य मिलाकर नहाएं. इस दिन भगवान सत्यनारायण की कथा करें और ब्राह्मणों को आटा और गुड़ का दान करें. ये उपाय करने से कारोबर और नौकरी में तरक्की मिलेगी.
सिंह- सिंह राशि के जातक माघ पूर्णिमा के दिन गंगाजल और केसर मिलाकर स्नान करें. इसके बाद विष्णु भगवान को केसर का तिलक कर खुद भी टीका लगाएं. इस दिन आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति को केसर युक्त पदार्थ जैसे केसर भात या किसी मिठाई का दान करना चाहिए. इससे विवाह संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.
कन्या- माघ पूर्णिमा पर आप अपने स्नान के पानी मे इलायची मिलाएं. इलायची के पानी स्नान करना कन्या राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. रात्रि में देवी लक्ष्मी को सिंघाड़े और नारियल का भोग लगाएं. इससे कर्ज की समस्या दूर होती है.
तुला- तुला राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन जल में गुलाब की पंखुड़ियां डालकर स्नान करना फलदायी होगा. इससे आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी और पति-पत्नी के बीच का तनाव दूर होता है. इस राशि के लोगों को इस दिन सफेद-काले वस्त्र, घी या तेल का दान करना चाहिए.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोग माघ पूर्णिमा पर जल में लाल चंदन मिलाकर स्नान करें. इसके बाद लक्ष्मी जी को लाल चूनरी चढ़ाएं और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. इस राशि के लोगों को मूंगा, लाल कपड़ा,लाल वस्त्र, दही और तिल दान करना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
धनु- माघ पूर्णिमा पर धनु राशि के जातक जल में पीली सरसों मिलाकर स्नान करें. स्नान और पूजा-पाठ के बाद सवा किलो चने की दाल और 7 पीले फूलों का दान करें. इन उपायों से मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा पूरी होगी.
मकर- मकर राशि वालों को माघ पूर्णिमा पर जल में काले तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए. पूजा-पाठ के बाद तेल में सिकी हुईं पूड़िया गरीबों में बांटें. इससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकट दूर होता है.
कुंभ- माघ पूर्णिमा पर कुंभ राशि के लोगों को जल में काले तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए. ये आपके लिए शुभ रहेगा. इसके बाद भगवान विष्णु जी की तिल से पूजा करें. काले कपड़ें में काला बांधकर दान करें.
मीन- माघ पूर्णिमा पर मीन राशि वालों को जल में हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए. रात्रि में 11 कौड़ियों को हल्दी से रंगकर मां लक्ष्मी की पूजा करें और फिर इन्हें अपनी तिजोरी में रख लें. पूर्णिमा का ये उपाय अपार धन दिलाता है. मीन राशि वालों को इस दिन पीली चीज,पुस्तक,शहद, या फिर लाल वस्त्र का दान करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -