Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर अपनी राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, मां लक्ष्मी की कृपा से सारी इच्छा होगी पूरी
माघ पूर्णिमा माघ मास का अंतिम दिन होता है. इसे माघी पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करना बहुत पुण्यकारी माना जाता है. इस बार माघ पूर्णिमा 24 फरवरी के दिन है. इस दिन राशि के अनुसार कुछ चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. जानते हैं इसके बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष- मेष राशि के लोगों को इस दिन पानी में गंगाजल और लाल फूल डालकर स्नान करना चाहिए. स्नान के बाद विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इन लोगों को माघ पूर्णिमा के दिन लाल वस्त्र,लाल चंदन और लाल मसूर का दान करना चाहिए. इससे आपको सुखी काया वरदान मिलेगा.
वृषभ- माघी पूर्णिमा के दिन वृषभ राशि के जातकों जल में तिल डालकर स्नान करना चाहिए. आपके लिए इस दिन खीर का दान करना अति उत्तम रहेगा. रात में सफेद फूलों से चंद्रमा की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा. इससे आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे.
मिथुन- इस राशि के लोगों को माघ पूर्णिमा के दिन जल में गन्ने का रस मिलाकर स्नान करना चाहिए. मिथुन राशि वालों को इस दिन हरे मूंग और हरे वस्त्र का दान करना चाहिए. मां लक्ष्मी की कृपा से आपके धन की सारी समस्या दूर हो जाएगी और आपके सौभाग्य में वृद्धि होगी.
कर्क- माघी पूर्णिमा पर कर्क राशि के जातकों को जल में पंचगव्य मिलाकर नहाना चाहिए. इस दिन भगवान सत्यनारायण की कथा करें और ब्राह्मणों को आटा और गुड़ का दान करें. इससे कारोबर में तरक्की के योग बनते हैं.
सिंह- सिंह राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन गंगाजल और केसर मिलाकर स्नान करना चाहिए. इस दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को केसर युक्त पदार्थ जैसे केसर भात या किसी मिठाई का दान करना चाहिए. इससे विवाह संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.
कन्या- माघ पूर्णिमा पर कन्या राशि के लोगों को इलायची के पानी से स्नान करना चाहिए. इसके लिए रात्रि में देवी लक्ष्मी को सिंघाड़े और नारियल का भोग लगाएं. इससे कर्ज की समस्या दूर होती है.
तुला- तुला राशि के जातकों को माघ पूर्णिमा के दिन जल में गुलाब की पंखुड़ियां डालकर स्नान करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और पति-पत्नी के बीच का तनाव दूर होता है. इस राशि के लोगों को इस दिन सफेद-काले वस्त्र, घी या तेल का दान करना चाहिए.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोग माघ पूर्णिमा पर जल में लाल चंदन मिलाकर स्नान करना चाहिए. इस दिन आपके लिए मूंगा, लाल कपड़ा, लाल वस्त्र, दही और तिल दान करना शुभ रहेगा. इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
धनु- माघ पूर्णिमा के दिन धनु राशि के जातकों को पीली सरसों मिले पानी से स्नान करना चाहिए. स्नान और पूजा-पाठ के बाद सवा किलो चने की दाल और 7 पीले फूलों का दान करें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
मकर- मकर राशि वालों को माघ पूर्णिमा पर जल में काले तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए. इस दिन पूजा-पाठ के बाद गरीबों में पूड़ियां बांटे. इससे मानसिक, शारीरिक और आर्थिक संकट दूर होता है.
कुंभ- माघ पूर्णिमा पर कुंभ राशि के लोगों को जल में काले तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद भगवान विष्णु जी की तिल से पूजा करें. इस दिन आपके लिए काले कपड़े में काला तिल बांधकर दान करना शुभ रहेगा.
मीन- माघ पूर्णिमा पर मीन राशि वालों को जल में हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए. मीन राशि वालों को इस दिन पीली चीजें,पुस्तक,शहद, या फिर लाल वस्त्रों का दान करना चाहिए. इससे लक्ष्मी मां की कृपा होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -