एक्सप्लोरर
Magh Purnima 2024: पितृ दोष से मुक्ति पाने का दिन है माघ पूर्णिमा, कर लें काले तिल से ये 3 काम
Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा 24 फरवरी 2024 को है और इसी दिन रविवदास जयंती और ललिता जयंती भी पड़ रही है. माघ पूर्णिमा पर पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए कुछ विशेष उपाय पुण्य फलदायी माने गए हैं.
![Magh Purnima 2024: माघ पूर्णिमा 24 फरवरी 2024 को है और इसी दिन रविवदास जयंती और ललिता जयंती भी पड़ रही है. माघ पूर्णिमा पर पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए कुछ विशेष उपाय पुण्य फलदायी माने गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/077cd9231d3b94d2e6bbf1534a72b9a71707999705748499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माघ पूर्णिमा 2024
1/5
![माघ पूर्णिना के दिन भगवान श्री हरि विष्णु के मंत्रों का जाप करते हुए काले तिल से हवन करें. मान्यता है इससे नौकरी में आ रही समस्याओं का अंत होता है. उन्नति का वरदान मिलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/2928eea3729a0ae9ad15dbc8938d1f67bc5eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माघ पूर्णिना के दिन भगवान श्री हरि विष्णु के मंत्रों का जाप करते हुए काले तिल से हवन करें. मान्यता है इससे नौकरी में आ रही समस्याओं का अंत होता है. उन्नति का वरदान मिलता है.
2/5
![माघ पूर्णिमा पर 24 फरवरी 2024 को गंगा किनारे जल में काले तिल, कुश डालकर पितरों को तर्पण दें. इससे पूर्वजों की आत्मा तृप्त होती है वह परिवार जन को खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं. ये उपाय सुखी दांपत्य जीवन, वंश वृद्धि के लिए कारगर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/de6843bc4fe98fdb9f134270790c4c58c8ec8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माघ पूर्णिमा पर 24 फरवरी 2024 को गंगा किनारे जल में काले तिल, कुश डालकर पितरों को तर्पण दें. इससे पूर्वजों की आत्मा तृप्त होती है वह परिवार जन को खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं. ये उपाय सुखी दांपत्य जीवन, वंश वृद्धि के लिए कारगर है.
3/5
![माघ पूर्णिमा पर काले तिल का दान करें, काले तिल को जल में डालकर स्नान करें. काले तिल से श्रीहरि का अभिषेक करें. शास्त्रों के अनुसार ये उपाय पितृ दोष से मुक्ति दिलाता है, इसके अलावा शनि को प्रसन्न करने के लिए भी ये कार्य लाभकारी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/39f0f275c3d1ba24a664bdedc8e228ea3ae18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माघ पूर्णिमा पर काले तिल का दान करें, काले तिल को जल में डालकर स्नान करें. काले तिल से श्रीहरि का अभिषेक करें. शास्त्रों के अनुसार ये उपाय पितृ दोष से मुक्ति दिलाता है, इसके अलावा शनि को प्रसन्न करने के लिए भी ये कार्य लाभकारी है.
4/5
![माघ पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित कर ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम: इस मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है इससे घर में लक्ष्मी जी वास करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/373e79c95831a03a92496c4114fad2ff85c12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माघ पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित कर ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम: इस मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है इससे घर में लक्ष्मी जी वास करती है.
5/5
![माघ पूर्णिमा के दिन जल में कच्चा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देने से मानसिक तनाव दूर होता है. निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/17/6318efc7c41a4ff5c298798d086d1f5e36b9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माघ पूर्णिमा के दिन जल में कच्चा दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देने से मानसिक तनाव दूर होता है. निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होती है.
Published at : 17 Feb 2024 01:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)