Mahakumbh 2025 Last Shahi Snan: महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान किस दिन है?

प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई थी और 26 फरवरी 2025 को कुंभ स्नान पर्व का समापन हो जाएगा. इस दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
कुंभ में अमृत स्नान और शाही स्नान का विशेष महत्व होता है. 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर आखिरी अमृत स्नान किया गया था. वहीं माघी पूर्णिमा के बाद अब केवल एक शाही स्नान बचा है. आइए जानते हैं महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान कब होगा और इस दिन क्या खास है.

बता दें कि कुंभ के दौरान विशेष तिथियों में पड़ने वाले स्नान को शाही स्नान कहा जाता है. पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा के बाद अब महाशिवरात्रि के दिन कुंभ का आखिरी शाही स्नान किया जाएगा, जोकि 26 फरवरी 2025 को है.
26 फरवरी को त्रिवेणी संगम पर शाही स्नान का अंतिम योग बन रहा है. साथ ही इस दिन स्नान की विशेषता यह रहेगी महाशिवरात्रि पर सूर्य, चंद्रमा और शनि का त्रिग्रही योग बनेगा, जिसे सफलता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
इसके अलावा 26 फरवरी को शिव योग और सिद्धि योग भी रहेगा. इन शुभ योग और मुहूर्त में महाशिवरात्रि पर यानि 26 फऱवरी को त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को पुण्य और शुभ फलों की प्रप्ति होगी.
हालांकि अत्यधिक भीड़-भाड़ के कारण या किसी अन्य वजहों से आप महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज न पहुंच पाएं तो ऐसी स्थिति में कुछ विशेष नियमों का पालन कर आप घर पर भी शाही स्नान जैसा पुण्य फल पा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -