एक्सप्लोरर
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर लगाएं चंदन, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि, सारी परेशानियां होंगी दूर
Mahashivratri 2023 Puja: महाशिवरात्रि का त्यौहार 18 फरवरी को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव ने कैलाश पर्वत पर माता पार्वती से विवाह किया था.

महाशिवरात्रि 2023
1/8

महाशिवरात्रि माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. यह हिन्दुओं के सबसे बड़े पर्वों में से एक है. शिव भक्तों के लिए इस दिन का विशेष महत्व होता है. इस बार महाशिवरात्रि का त्यौहार 18 फरवरी को मनाया जाएगा.
2/8

महाशिवरात्रि के दिन भक्त व्रत रखते हैं, मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर बेल-पत्र चढ़ाते हैं, शिव की आराधना करते हैं और रात्रि-जागरण करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव ने रात को तांडव नृत्य किया था. शिव के इस नृत्य को सृजन और विनाश की अभिव्यक्ति के रूप में देखा जाता है.
3/8

महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव ने कैलाश पर्वत पर माता पार्वती से विवाह किया था. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की पूजा बेहद फलदायी मानी जाती है. इस दिन शिवलिंग पर चंदन लगाना बहुत शुभ माना जाता है.
4/8

माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चंदन लगाकर पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और जीवन में आने वाली सारी मुसीबतें खत्म हो जाती हैं.
5/8

भोलेनाथ को चंदन अत्यंत प्रिय है. शिवलिंग पर चंदन लगाने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.
6/8

शिवलिंग चंदन का तिलक पूरे विधि विधान से लगाना चाहिए. इसके लिए पहले अंगूठे से नीचे से ऊपर की ओर लगाने के बाद मध्यमा और अनामिका उंगली से बाईं ओर से प्रारम्भ कर दाहिनी ओर तिलक चाहिए. इसके बाद तीसरी रेखा अंगूठे से दाहिनी ओर से आरम्भ कर बाई ओर लगाएं.
7/8

शिवलिंग पर लगाए गए इस तिलक को त्रिपुंड कहते हैं, जिसमें तीन रेखाएं खिंच जाती हैं. इसके ऊं नम: शिवाय बोलते हुए ललाट, गर्दन, भुजाओं और सदय पर भस्म लगाना चाहिए.
8/8

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर त्रिपुंड लगाना बहुत लाभदायक होता है. माथे पर चंदन के त्रिपुंड से जातको कों मानसिक शांति महसूस होती है और शिव की कृपा से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.
Published at : 16 Feb 2023 10:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बिहार
INDIA AT 2047
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion