एक्सप्लोरर
Famous Shiv Temple of Delhi: दिल्ली के 5 प्रसिद्ध शिव मंदिर, महाशिवरात्रि पर यहां करें शंकर जी के दर्शन
Famous Shiv temple in Delhi: 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि पर्व है. इस दिन शिव मंदिर में भारी भीड़ होती है. ऐसे में दिल्ली के कुछ प्रसिद्ध शिव मंदिर है जहां आप बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकेत हैं. जानें
![Famous Shiv temple in Delhi: 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि पर्व है. इस दिन शिव मंदिर में भारी भीड़ होती है. ऐसे में दिल्ली के कुछ प्रसिद्ध शिव मंदिर है जहां आप बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर सकेत हैं. जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/d9382269beeed4a623e94cf3579b0d591709276714688499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली के प्रसिद्ध शिव मंदिर
1/5
![गुफा मंदिर, प्रीत विहार - दिल्ली के प्रीत विहार में शिव जी का अद्बुत मंदिर है, जो गुफा के अंदर बना हुआ. महाशिवरात्रि के मौके पर आप परिवार सहित यहां दर्शन कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/116cb04b15a971a03e235adf3ac31c4d8c7c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुफा मंदिर, प्रीत विहार - दिल्ली के प्रीत विहार में शिव जी का अद्बुत मंदिर है, जो गुफा के अंदर बना हुआ. महाशिवरात्रि के मौके पर आप परिवार सहित यहां दर्शन कर सकते हैं.
2/5
![शिव-गौरी मंदिर, चांदनी चौक - चांदनी चौक में भोलेनाथ का सबसे प्रसिद्ध शिव गौरी मंदिर है. जानकारी के अनुसार ये यहां 800 साल पुराना लिंगम है. यहां गणेश जी और राधा-कृष्ण की भी मूर्तियां है. इस मंदिर में जाने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाल किला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/c959deeb768c2160b7cb71f50dd78d492bc3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिव-गौरी मंदिर, चांदनी चौक - चांदनी चौक में भोलेनाथ का सबसे प्रसिद्ध शिव गौरी मंदिर है. जानकारी के अनुसार ये यहां 800 साल पुराना लिंगम है. यहां गणेश जी और राधा-कृष्ण की भी मूर्तियां है. इस मंदिर में जाने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाल किला है.
3/5
![नीली छतरी मंदिर - दिल्ली के जमुना बाजार में स्थित इस मंदिर की स्थापना पांडव राजा युधिष्ठिर ने की थी. ये दिल्ली के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है. पौराणिक मान्यता है कि इसके के लिए अश्वमेध यज्ञ भी आयोजित किया था. इसकी गुंबज पर नीले पत्थर लगे हैं जिससे इसका नीली छतरी नाम प्रसिद्ध हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/6a5fd29e2e31606f284bdde9bb5bc565c2088.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीली छतरी मंदिर - दिल्ली के जमुना बाजार में स्थित इस मंदिर की स्थापना पांडव राजा युधिष्ठिर ने की थी. ये दिल्ली के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है. पौराणिक मान्यता है कि इसके के लिए अश्वमेध यज्ञ भी आयोजित किया था. इसकी गुंबज पर नीले पत्थर लगे हैं जिससे इसका नीली छतरी नाम प्रसिद्ध हुआ.
4/5
![मंगल महादेव बिरला कानन मंदिर - दिल्ली रंगपुरी में मंगल महादेव बिरला कानन उन मंदिरों में से एक है, जिसे आधुनिकता के साथ खूबसूरती से निर्मित किया गया है. इसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उपस्थिति में हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/49dc1b8324ef684fa1a423c41dad441a9f0a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंगल महादेव बिरला कानन मंदिर - दिल्ली रंगपुरी में मंगल महादेव बिरला कानन उन मंदिरों में से एक है, जिसे आधुनिकता के साथ खूबसूरती से निर्मित किया गया है. इसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उपस्थिति में हुई थी.
5/5
![मंगल महादेव बिरला कानन मंदिर - दिल्ली रंगपुरी में मंगल महादेव बिरला कानन उन मंदिरों में से एक है, जिसे आधुनिकता के साथ खूबसूरती से निर्मित किया गया है. इसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उपस्थिति में हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/03fe56c3644bd4e9bd0c594918c7d51153c90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंगल महादेव बिरला कानन मंदिर - दिल्ली रंगपुरी में मंगल महादेव बिरला कानन उन मंदिरों में से एक है, जिसे आधुनिकता के साथ खूबसूरती से निर्मित किया गया है. इसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उपस्थिति में हुई थी.
Published at : 07 Mar 2024 11:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)