Famous Shiv Temple of Delhi: दिल्ली के 5 प्रसिद्ध शिव मंदिर, महाशिवरात्रि पर यहां करें शंकर जी के दर्शन
गुफा मंदिर, प्रीत विहार - दिल्ली के प्रीत विहार में शिव जी का अद्बुत मंदिर है, जो गुफा के अंदर बना हुआ. महाशिवरात्रि के मौके पर आप परिवार सहित यहां दर्शन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिव-गौरी मंदिर, चांदनी चौक - चांदनी चौक में भोलेनाथ का सबसे प्रसिद्ध शिव गौरी मंदिर है. जानकारी के अनुसार ये यहां 800 साल पुराना लिंगम है. यहां गणेश जी और राधा-कृष्ण की भी मूर्तियां है. इस मंदिर में जाने के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाल किला है.
नीली छतरी मंदिर - दिल्ली के जमुना बाजार में स्थित इस मंदिर की स्थापना पांडव राजा युधिष्ठिर ने की थी. ये दिल्ली के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है. पौराणिक मान्यता है कि इसके के लिए अश्वमेध यज्ञ भी आयोजित किया था. इसकी गुंबज पर नीले पत्थर लगे हैं जिससे इसका नीली छतरी नाम प्रसिद्ध हुआ.
मंगल महादेव बिरला कानन मंदिर - दिल्ली रंगपुरी में मंगल महादेव बिरला कानन उन मंदिरों में से एक है, जिसे आधुनिकता के साथ खूबसूरती से निर्मित किया गया है. इसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उपस्थिति में हुई थी.
मंगल महादेव बिरला कानन मंदिर - दिल्ली रंगपुरी में मंगल महादेव बिरला कानन उन मंदिरों में से एक है, जिसे आधुनिकता के साथ खूबसूरती से निर्मित किया गया है. इसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उपस्थिति में हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -