Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर 3 महादोषों से मिलेगी मुक्ति, बस इन 3 पत्तों से करें शिव पूजा
शिवलिंग पर एक लौटा जल चढ़ाने से शंकर जी प्रसन्न हो जाते हैं, लेकिन महाशिवरात्रि पर विधि अनुसार शिव को बेलपत्र चढ़ाया जाए तो पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. बेलपत्र बहुत प्रभावशाली माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाशिवरात्रि पर शिव को बेलपत्र उलटा करके अर्पित करें. इसमें तीन पत्तियां होनी चाहिए, जो कहीं से कटी-फटी न हो. बेलपत्र कभी खराब नहीं होता, इसे धोकर फिर से शिव को चढ़ा सकते हैं.
शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर शमी चढ़ाना लाभकारी माना गया है. शमी पत्र में शनि वास करते हैं और शिव शनि के गुरु हैं, ऐसे में शमी पत्तों को शिवलिंग पर चढ़ाने से शनि साधक को परेशान नहीं करते.
महाशिवरात्रि पर शिव को भागं और धूतरा या उसके पत्ते चढ़ाएं. भांग और धतूरे ने शिव जी द्वारा पीए हलाहल विष का असर खत्म किया था, इसलिए ये दोनों उन्हें प्रिय है. धतूरे को राहु का कारक माना गया है, इसलिए भगवान शिव को धतूरा अर्पित करने से राहु से संबंधित दोष जैसे कालसर्प दोष दूर हो जाता है.
मान्यता है कि दूर्वा भगवान गणेश और भोलेनाथ दोनों को अति प्रिय है. इसलिए महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को दूर्वा जरूर चढ़ाएं. मान्यता है कि इससे आकाल मृत्यु का भय दूर होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -