एक्सप्लोरर
Mahashivratri 2024: ये हैं शिवजी की प्रिय राशियां, इन पर हमेशा रहती है महादेव की कृपा
Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा करने से भगवान अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और सारे मनोरथ पूरे करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी राशियां हैं, जिनपर हमेशा महादेव की कृपा रहती है.
![Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा करने से भगवान अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और सारे मनोरथ पूरे करते हैं. लेकिन कुछ ऐसी राशियां हैं, जिनपर हमेशा महादेव की कृपा रहती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/d94df1dc39226016d322bf8c648d528b1709877940263466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिवजी की प्रिय राशियां
1/7
![आज महाशिवरात्रि के दिन मंदिर और शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ रहती है. सभी इस विशेष दिन पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर उनकी कृपा प्राप्च करना चाहते हैं. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन किए पूजा-व्रत से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं भी पूर्ण करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/bf144bf8ed5a2ea5fa5b8a55d2ccee60d8c4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज महाशिवरात्रि के दिन मंदिर और शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ रहती है. सभी इस विशेष दिन पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर उनकी कृपा प्राप्च करना चाहते हैं. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन किए पूजा-व्रत से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं भी पूर्ण करते हैं.
2/7
![लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है, जिनपर हमेशा महादेव की कृपा बनी रहती है. क्योंकि ये भगवान शिव की प्रिय राशियां होती हैं और किसी न किसी प्रकार से इन राशियों का संबंध भगवान शिव से जुड़ा होता है. आइये जानते हैं शिवजी की प्रिय राशियों के बारे में.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/98944e30a95e6b24d707df564d1627340b8cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताया गया है, जिनपर हमेशा महादेव की कृपा बनी रहती है. क्योंकि ये भगवान शिव की प्रिय राशियां होती हैं और किसी न किसी प्रकार से इन राशियों का संबंध भगवान शिव से जुड़ा होता है. आइये जानते हैं शिवजी की प्रिय राशियों के बारे में.
3/7
![वृषभ (Taurus): शिवजी का वाहन नंदी है और नंदी शिवजी को बहुत प्रिय भी है. इसे शिव का द्वारपाल या दूत कहा जाता है. वृषभ भी नंदी देव से जुड़ी राशि है, इसलिए यह शिवजी को भी प्रिय है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/57ec2032da963981b34a0446f4bbe431b451a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृषभ (Taurus): शिवजी का वाहन नंदी है और नंदी शिवजी को बहुत प्रिय भी है. इसे शिव का द्वारपाल या दूत कहा जाता है. वृषभ भी नंदी देव से जुड़ी राशि है, इसलिए यह शिवजी को भी प्रिय है.
4/7
![मिथुन (Gemini): मिथुन राशि का संबंध शिव के अर्धनारीश्वर रूप से है. इस रूप में शिव और शक्ति का वास है. मिथुन का अर्थ है पुरुष और स्त्री का युग्म. इस राशि के प्रतीक या चिह्न में भी स्त्री और पुरुष होते हैं. इसलिए मिथुन राशि वालों पर भगवान शिव मेहरबान रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/ea571676ce9b75b0730a5d56350ae93ed661c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि का संबंध शिव के अर्धनारीश्वर रूप से है. इस रूप में शिव और शक्ति का वास है. मिथुन का अर्थ है पुरुष और स्त्री का युग्म. इस राशि के प्रतीक या चिह्न में भी स्त्री और पुरुष होते हैं. इसलिए मिथुन राशि वालों पर भगवान शिव मेहरबान रहते हैं.
5/7
![कर्क (Cancer): कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं, इसलिए यह राशि भगवान शिव की प्रिय है. क्योंकि भगवान शिव ने अपने शीश पर चंद्रमा को सुशोभित किया है. ऐसे में अगर आपकी राशि भी कर्क है तो आपको भी शिवजी की कृपा प्राप्त होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/a3ea580f3b07baddbdc74ca9fff66e97e5ead.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कर्क (Cancer): कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं, इसलिए यह राशि भगवान शिव की प्रिय है. क्योंकि भगवान शिव ने अपने शीश पर चंद्रमा को सुशोभित किया है. ऐसे में अगर आपकी राशि भी कर्क है तो आपको भी शिवजी की कृपा प्राप्त होगी.
6/7
![धनु (Sagittarius): धनु राशि का प्रतीक धनुष है. शिवजी के पास भी एक पिनाकी धनुष है, जिसका प्रयोग प्रलय के समय किया जाता था. धनुष प्रतीक होने के कारण धनु भी शिवजी की प्रिय राशियों में एक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/8b4ef7f6551237ff9a5e04c839d5b35bd2b2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
धनु (Sagittarius): धनु राशि का प्रतीक धनुष है. शिवजी के पास भी एक पिनाकी धनुष है, जिसका प्रयोग प्रलय के समय किया जाता था. धनुष प्रतीक होने के कारण धनु भी शिवजी की प्रिय राशियों में एक है.
7/7
![कुंभ (Aquarius): भगवान शिव की प्रिय राशियों में कुंभ भी एक है. इसका कारण यह है कि भगवान शिव के कुंभ रूपी जटा में गंगा का वास है. जब भागीरथ गंगा को धरती पर लेकर आए तो शिवजी ने अपनी जटाओं को कुंभ रूप देकर गंगा जी के प्रवाह को कुंभ में धारण कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/697edfe3ded151aa88708e114c5c3df2d9b20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ (Aquarius): भगवान शिव की प्रिय राशियों में कुंभ भी एक है. इसका कारण यह है कि भगवान शिव के कुंभ रूपी जटा में गंगा का वास है. जब भागीरथ गंगा को धरती पर लेकर आए तो शिवजी ने अपनी जटाओं को कुंभ रूप देकर गंगा जी के प्रवाह को कुंभ में धारण कर लिया.
Published at : 08 Mar 2024 12:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)