Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के कौन से मंत्र दिलाएंगे जॉब में तरक्की

फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फऱवरी 2025 को मनाया जाएगा. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए यह दिन बहुत शुभ होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, भगवान शिव के कुछ विशेष मंत्र का जाप भी आप इस दिन कर सकते हैं. इस मंत्रों का जाप करे से नौकरी, विद्या या करियर आदि से जुड़ी परेशानियां दूर होती है. इसलिए महाशिवरात्रि पर खासकर युवा इन मंत्रों का जाप जरूर करें.

महाशिवरात्रि के दिन विद्यार्थी ‘ऊं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नम:’ मंत्र का 21 बार जाप करें. शिक्षा के साथ ही करियर में भी सफलता के लिए आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं.
‘ॐ नमः शिवाय’ यह भगवान शिव के प्रभावशाली मंत्रों में एक है. महाशिवरात्रि के दिन कम से कम 108 बार इस मंत्र का जाप करें. इससे मानसिक शांति मिलेगी और शिवजी आप पर कृपा बरसाएंगे.
‘ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः’ इसे भगवान शिव का रुद्र मंत्र भी कहते हैं. महाशिवरात्रि के दिन यदि आप इस मंत्र का जाप करेंगे तो इससे आपकी मनोकामना जरूरी पूरी होगी. इच्छा पूर्ति के लिए यह मंत्र प्रभावी माना जाता है.
कष्ट और संकटों से मुक्ति के लिए महाशिवरात्रि पर 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करनें. मंत्र है- ‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -