Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर जरूर करें ये उपाय, मिलेगा लाभ ही लाभ
इस साल मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी, रविवार के दिन मनाया जाएगा. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इस त्यौहार को स्थानीय मान्यताओं के अनुसार धूमधाम से मनाया जाता है. मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य उत्तरायण होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इसी दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. मकर संक्रांति से ही ऋतु में परिवर्तन होने लगता है. इसके बाद से ही बसंत का आगमन होता है.
मकर संक्रांति पर रोग निवारण के लिए सूर्य शांति का विशेष उपाय कर सकते है. मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक साधना संपन्न कर सकते हैं.
इस दिन स्नान के पहले कुछ भी खाना-पीना नहीं चाहिए. मकर संक्रांति के दिन तिल का दान करना बहुत शुभ होता है. इस दिन काले तिल का दान करने से शनि की साढ़े साती और ढैय्या से राहत मिलती है.
मकर संक्रांति के दिन काले तिल से सूर्य देव की पूजा की जाती है. इस दिन अगर आपके घर पर कोई भिखारी, साधु, बुजुर्ग या असहाय व्यक्ति आता है तो उसे कभी भी खाली हाथ न जाने दें.
मकर संक्राति के दिन सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन उन्हें प्रसन्न करने के लिए सूर्य देव मंत्रों का जाप जरूर करें. इस दिन सूर्य के खास मंत्र 'ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः' का जाप करते हुए उन्हें अर्घ्य दें.
मकर संक्रांति के दिन बिल्कुल सात्विक रहना चाहिए. इस दिन किसी भी तरह के नशे से खुद को दूर रखें. साथ ही इस दिन मसालेदार भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
मकर संक्रांति के दिन लहसुन, प्याज और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन तिल और मूंग दाल की खिचड़ी का सेवन अच्छा माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -