Mangalwar Ka Daan: मंगलवार को इन खास 5 चीजों का दान बना सकता है आपको धनवान, जानें
![Mangalwar Ka Daan: मंगलवार को इन खास 5 चीजों का दान बना सकता है आपको धनवान, जानें Mangalwar Ka Daan: मंगलवार को इन खास 5 चीजों का दान बना सकता है आपको धनवान, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/04/8dd96ad512966bbd40f00b1237c3653bf34ee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. मंगलवार के दिन कुछ विशेष दान किए जाते हैं. जिससे आप अपने जीवन की समस्याओं का अंत कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Mangalwar Ka Daan: मंगलवार को इन खास 5 चीजों का दान बना सकता है आपको धनवान, जानें Mangalwar Ka Daan: मंगलवार को इन खास 5 चीजों का दान बना सकता है आपको धनवान, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/04/e3d996d869cf09af6bc68da9935c03fb7f658.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े या लाल रंग के फल-फूल का दान करें. जैसे लाल सेब या लाल अनार का दान करना इस दिन बहुत उचित माना जाता है.
![Mangalwar Ka Daan: मंगलवार को इन खास 5 चीजों का दान बना सकता है आपको धनवान, जानें Mangalwar Ka Daan: मंगलवार को इन खास 5 चीजों का दान बना सकता है आपको धनवान, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/04/3b87a2b40e69dc712a8188a5c2d82dcd4652a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करें. जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष होता है यानि मांगलिक दोष या जो लोग मांगलिक होते हैं वो लोग मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करें. इससे शादी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
मंगलवार के दिन हनुमान जी के प्रिय बेसन के लड्डूओं का दान दान करें. ऐसा माना जाता इससे आपकी आय में बढ़ोत्तरी होती है.
मंगलवार के दिन गुड़ और नारियल का दान अवश्य करें, इससे आपको सेहत में आ रही दिक्कतें खत्म होती हैं. साथ ही मंगलवार के दिन गुड़ का दान करना भी बहुत शुभ माना गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -