मंगल दोष से मुक्ति के लिए मंगला गौरी व्रत पर करें ये उपाय, अब अगले साल
इस साल सावन में अधिक मास लगने के कारण कुल 9 मंगला गौरी व्रत पड़े, जिसमें 29 अगस्त को आखिरी और नौवां मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा. बता दें कि सावन में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी का व्रत रखा जाता है और मां गौरी की पूजा की जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंगला गौरी का व्रत सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं दोनों करती हैं. इस दिन पूजा-व्रत के साथ ही कुछ खास उपाय करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं, वैवाहिक जीवन सुखमय होता है और कुंडली में मंगल दोष दूर होता है.
मंगल दोष दूर करने के लिए: मंगला गौरी व्रत रखने और पूजा के दौरान 'ॐ गौरीशंकराय नमः' मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करने से कुंडली में मंगल दोष दूर होता है.
मंगला गौरी की पूजा के बाद आप गरीब व जरूरतमंदों में लाल मसूर की दाल, लाल रंग के वस्त्र आदि का दान करें. इससे भी कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होकर कृपा बरसाते हैं.
विवाह में किसी कारण देरी हो रही है या बाधा आ रही है तो मंगला गौरी व्रत के दिन मां गौरी को 16 श्रृंगार के सामान अर्पित करें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं. इसके साथ ही आज मिट्टी का घड़ा बहते नदी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय से भी विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है.
मंगलवार के दिन मां मंगला गौरी के साथ ही हनुमान जी की भी पूजा करें और हनुमान जी को संदूर अर्पित करें. साथ ही रामचरितमानस और सुंदरकांड का पाठ भी करें. ऐसा करने से भी कुंडली में मंगल दोष दूर हो जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -