March 2023 Astrology: मार्च में कर लें राशि अनुसार ये ज्यातिषीय उपाय, फिर देखें प्रभाव
मेष राशि (Aries)- 06 मार्च को होली से पहले जटा वाला एक नारियल लें, उसे घर के मन्दिर में स्थापित करें. कुमकुम, साबुत चावल और बताशे रखकर पूजा करें. उस पर लाल कलावा अपनी समस्या बोलते हुए बांध दें. होलिका दहन के समय उस नारियल को होली की अग्नि में डाल दें. आपके स्वास्थ्य की सारी समस्याएं खत्म होंगी. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर आपको स्कंदमाता की विशेष उपासना करते हुए ‘ऊँ दुं दुर्गाय नमः’ मंत्र की 11 माला जाप करें. दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृषभ राशि (Taurus)- 06 मार्च होली पर- गुलाबी वस्त्र में 11 सुपारी और 5 कौड़ियां बांधें. इस वस्त्र पर चंदन का इत्र लगाएं और अपने ऊपर से 7 बार वार लें. अब इसे होली की अग्नि में डाल दें. रोजगार की सारी मुश्किलें दूर होंगी. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां सरस्वती की आराधना करें. साथ ही ‘ऊँ हृीं ऐं हृीं सरस्वत्यै नमः’ मंत्र की 21 माला जाप करें.
मिथुन राशि (Gemini)- 06 मार्च होली पर- भगवान गणेश के सामने 27 मखाने रखें और शुद्ध घी का दीपक जलाएं. चन्द्र देव की पूजा करें. अपनी इच्छा बोलते हुए मखाने दाएं हाथ से होली की अग्नि में डालें. नौकरी की परेशानियां खत्म होंगी. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां भुवनेश्वरी की आराधना करें. साथ ही ‘ऊँ हृीं श्रीं क्लीं भुवनैश्वर्यै नमः’ मंत्र की एक माला जाप करें.
कर्क राशि (Cancer)- 06 मार्च होली पर- गेंहू और चावल के आटे का एक चैमुखी दीपक बनाएं. इसमें तिल का तेल डालकर घर के मुख्य द्वार पर जलाएं. होलिका की अग्नि में जौ के 27 दाने दाम्पत्य जीवन के सुखी होने की इच्छा से डालें. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां भैरवी की आराधना करें. साथ ही ‘ऊँ हसैं वर वरदाय मनोवांछितं सिद्धये ऊँ’ मंत्र की 21 माला जाप करें.
सिंह राशि (Leo)- 06 मार्च होली पर- साबुत पान का एक पत्ता लें, उसपर 1 सुपारी और घी में डूबे 2 जोड़े लौंग के रखें. साथ ही एक बताशा भी रखें. सारी सामग्री को अपने सिर से 7 बार वारकर होली की अग्नि में डालें. सभी बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां सिद्धिदात्री की आराधना करें. साथ ही ‘या देवी सर्वभूतेषु मां सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः’ मंत्र की 11 माला जाप करें.
कन्या राशि (Virgo)- 06 मार्च होली पर-11 लौंग के जोड़े और 11 हरी दूर्वा लें. इसे अपने बच्चों के हाथ से लगवाकर घर के मंदिर में रखें. इसके बाद होली की अग्नि में सारी सामग्री डाल दें. आपके बच्चे बुरी नजर से बचे रहेंगे. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां चन्द्रघंटा की आराधना करें. साथ ही ‘पिण्डजवप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता। प्रसादं तनुते मह्यं चन्द्रघण्टेति विश्रुता।।’ मंत्र की 1 माला जाप करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -