March 2023 Astrology: मार्च का महीना सभी राशियों के लिए विशेष, तरक्की और धन लाभ के लिए कर लें ये उपाय
तुला राशि (Libra)- 6 मार्च होली पर- पीपल के पत्ते पर 1 जायफल, थोड़े साबुत चावल और मिश्री रखें. घर से घुमाते हुए होली की अग्नि में डाल दें. घर के मुख्य द्वार पर रोली से ऊँ का चिन्ह बनाएं. इससे पारिवारिक कलह क्लेश खत्म होंगे. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां लक्ष्मी की आराधना करें. साथ ही ‘ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नमः’ मंत्र की 11 माला जाप करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक राशि (Scorpio)- 06 मार्च होली पर- पान के 1 पत्ते पर एक साबुत सुपारी, 5 कमलगट्टे घी में डुबाकर रखें. ‘ऊँ हनुमते नमः’ मन्त्र 27 बार बोलें और अग्नि में डाल दें. व्यापार और साढ़ेसाती की समस्या खत्म होगी. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर-आप प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां कालरात्रि की आराधना करें. साथ ही ‘या देवी सर्वभूतेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।’ मंत्र की 11 माला जाप करें.
धनु राशि (Sagittarius)-06 मार्च होली पर- एक नारियल काटकर उसमें एक मुट्ठी सात अनाज भरकर घर के मंदिर में रखें. होलिका दहन के समय उस गोले को माथे से स्पर्श कराकर होली की अग्नि में डाल दें. इससे नवग्रहों की पीड़ा खत्म होगी. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां मातंगी की आराधना करें. साथ ही ‘ऊँ ह्रीं ऐं भगवती मतंगेश्वरी श्री स्वाहाः’ मंत्र की 1 माला जाप करें.
मकर राशि (Capricorn)-06 मार्च होली पर- एक पीपल के पत्ते पर आधा मुट्ठी काले तिल रखें. अपनी इच्छा बोलकर पत्ते को घर की पश्चिम दिशा में रखें. शाम के समय अपने ऊपर से सात बार वारकर होली की अग्नि में डाल दें. नजरदोष और कलह क्लेश से छुटकारा मिलेगा. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर-प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां शारदा की आराधना करें. साथ ही शारदा ‘शारदांभौजवदना, वदनाम्बुजे। सर्वदा सर्वदास्माकमं सन्निधिमं सन्निधिमं क्रियात्।।’ मंत्र की एक माला जाप करें.
कुंभ राशि (Aquarius)-06 मार्च होली पर- पान के पत्ते पर उतने काली उड़द के दाने रखें जितनी आपकी उम्र है. मन की इच्छा बोलें और होली की अग्नि में डाल दें. इससे जमीन जायदाद के झगड़े खत्म होंगे. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर मां कालिका की आराधना करें. साथ ही ‘काली महाकाली कालिके परमेश्वरी सर्वानन्दकरी देवी नारायणि नमोऽस्तुते।।‘ मंत्र की एक माला जाप करें.
मीन राशि (Pisces)-06 मार्च होली पर- एक बड़े पान का पत्ते लें। इस पर एक मुट्ठी हवन सामग्री, एक हल्दी की गांठ साबुत सुपारी और कपूर रखें. होलिका की 7 परिक्रमा करके अग्नि में डाल दें. शारीरिक कष्ट कम होंगे और मन प्रसन्न रहेगा. 22 मार्च चैत्र नवरात्रि पर- प्रातःकाल स्नानादि से निवृत होकर मां गौरी की आराधना करें. साथ ही ‘सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।’ मंत्र की 1 माला जाप करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -