March Grah gochar 2024: मार्च में शनि सहित 5 ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
बुध गोचर 2024 - 7 मार्च 2024 को सुबह 09.40 मिनट पर बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे. बुध वाणी, बुद्धि के कारक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुध गोचर 2024 - 7 मार्च 2024 को सुबह 09.40 मिनट पर बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे. बुध वाणी, बुद्धि के कारक हैं.
बुध उदय 2024 - बुध ग्रह 11 मार्च 2024 को रात 07.17 मिनट पर मीन राशि में उदय होंगे.
सूर्य गोचर 2024 - ग्रहों के अधिपति सूर्य 14 मार्च को प्रातः 12.46 मिनट पर कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे, इस दिन मीन संक्रांति मनाई जाएगी. इस दिन से खरमास लग जाते हैं.
मंगल गोचर 2024 - 15 मार्च 2024 को शाम 06.22 मिनट पर मंगल ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. यहां शुक्र पहले से विराजमान हैं. इन दोनों ग्रहों के मिलने से व्यक्ति अपनी चाहतों को पूरा करने के लिए जी जान लगाकर प्रयास करता है और सुख साधनों की प्राप्ति करता है.
शनि उदय 2024 - शनि 18 मार्च 2024 को सुबह 07.49 मिनट पर कुंभ राशि में उदित होंगे. शनि की बदलती चाल कई राशियों को धन लाभ कराएगी.
बुध गोचर 2024 - 26 मार्च 2024 को सुबह 03.09 मिनट पर बुध मेष राशि में गोचर करेंगे. करियर में उन्नति के लिए बुध का शुभ होना बेहद जरूरी है.
शुक्र गोचर 2024 - 31 मार्च 2024 को शाम 04.54 मिनट पर शुक्र मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्र सुख, विलासता और सौंदर्य के कारक ग्रह हैं. शुक्र-सूर्य की युति से राजभंग योग बनेगा.
मार्च 2024 राशियों को लाभ - मार्च में इन 5 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन मेष, तुला, मिथुन और मकर राशि वालों के बंद किस्मत के ताले खुल जाएंगे. अधूरे काम पूरे होंगे. लक्ष्य प्राप्ति की राह में आ रही बाधा दूर होगी. विवाह के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -