Margashirsha Amavasya 2023: साल की आखिरी अमावस्या पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, 7 पीढ़ियां रहेंगी खुशहाल
मेष राशि के लोग मार्गशीर्ष अमावस्या पर तांबा, गेहूं, मध्य मूंगफली और गुड़ का दान करें. मान्यता है इससे पितरों के साथ सूर्य देव की कृपा प्राप्त होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृषभ राशि लोगों को इस दिन धन संबंधी समस्या से राहत पाने के लिए चावल, दूध, संभव हो तो चांदी, शक्कर का दान करें.
मार्गशीर्ष अमावस्या पर भौमवती अमावस्या है, ऐसे में मिथुन के लोग इस दिन गाय को चारा खिलाएं, हनुमान जी को तुलसी की माला अर्पित करें और गरीबों में बूंदी के लड्डू बांटे, इस उपाय नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं.
कर्क राशि वाले मार्गशीर्ष अमावस्या पर दूध, घी, शंख, मोती और कपूर का दान करें. ये वैवाहिक जीवन में सुख प्रदान करेगा.
सिंह राशि वाले खासकर मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शहद, लाल वस्त्र, शकरकंद, गुड़, दाल का दान करें. इस उपाय से सात पीढ़ियों को खुशहाली का वरदान मिलता है.
कन्या राशि के लोग साल की आखिरी अमावस्या पर जरूरतमंदों के हरी सब्जी, हरे रंग के कपड़े, पक्षियों को बाजरा खिलाएं. इससे पितर प्रसन्न होंगे.
तुला राशि के लोग मार्गशीर्ष अमावस्या असहाय लोगों को चावल से बनी खीर या घी का दान करें. इससे तरक्की की राह आसान होती है.
वृश्चिक राशि पितृ दोष से मुक्ति के लिए आप अमावस्या के दिन गरीबों को कंबल और गरम कपड़ों का दान दें.
धनु राशि के लोगों को साल की आखिरी अमावस्या पर दूध में केसर डालकर बेसहारा लोगों में बांटना चाहिए. ऐसा करने पर न सिर्फ उनकी सेहत अच्छी होगी बल्कि आयु में भी वृद्धि होगी,
मकर और कुंभ के लोग पितरों की कृपा पाने के लिए इस दिन अनाथ और दिव्यांग जनों को अन्न और वस्त्र का दान दें.
मीन राशि के जातक मार्गशीर्ष अमावस्या पर चने की दाल, बेसन, केले, गुड़ और मूंगफली दाने से बनी चिक्की, गजक, आदि जरुरतमंदों को दान करें. मान्यता है इससे पितर तृप्त होते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -