Margashirsha Month 2022: मार्गशीर्ष माह में इस तरह घर में करें श्रीकृष्ण की पूजा, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाल
कान्हा के बाल स्वरूप की पूजा करना उत्तम होता है. अगर घर में लड्डू गोपाल की प्रतिमा है तो मार्गशीर्ष माह में प्रतिदिन उन्हें गंगाजल या साफ पानी और पंचामृत से स्नान कराएं और स्वच्छ कपड़े पहनाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंदन, आभूषण, पुष्प से कान्हा का श्रृंगार करें. काजल का टीका अवश्य लगाएं. कहते हैं यशोदा मैया बाल गोपाल को तैयार करने के बाद नजर दोष से बचाव के लिए उन्हें काजल लगाती थीं.
सुबह, दोपहर, शाम तीनों समय उन्होंने भोग अर्पित करें. भोग बिना प्याज, लहसन वाला होना चाहिए. मान्यता है जो इस माह में रोजाना सुबह-शाम ऊँ कृष्णाय गोविन्दाय नमो नम: मंत्र का जाप करता है उसके हर बिगड़े काम बन जाते हैं.
दो टाइम आरती करें. शास्त्रों के अनुसार इन दिनों में गीता का पाठ करना बहुत फलदायी होता है. इससे श्रीकृष्ण अति प्रसन्न होते हैं,भौतिक सुख और धन में वृद्धि होती है.
श्रीकृष्ण की पूजा के बाद अपने सामर्थ्य अनुसार किसी जरूरतमंद या ब्राह्मण को कुछ दान में जरूर दें. सच्चे मन से दान करने पर कान्हा की विशेष कृपा प्राप्त होती है. स्वंय श्रीकृष्ण साधक की रक्षा करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -