एक्सप्लोरर
Jyotish Shastra: शास्त्रों के अनुसार सुहागिन महिलाएं श्रृंगार की इन चीजों को दूसरों से न करें शेयर, खतरे में पड़ सकता है सुहाग
Astrology:शास्त्रों में विवाहित महिला के श्रृंगार के सामानों के बारे में बताया गया है, जिन्हें कभी भी दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहिए. यदि आप ऐसा करती हैं तो इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
![Astrology:शास्त्रों में विवाहित महिला के श्रृंगार के सामानों के बारे में बताया गया है, जिन्हें कभी भी दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहिए. यदि आप ऐसा करती हैं तो इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/412340a2b67086f2842afd60d932ae0f1672150763064466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ज्योतिष शास्त्र
1/6
![सिंदूर- शास्त्रों में बताया गया है कि विवाहित के मांग का सिंदूर ही उसकी पहचान होता है. इसलिए शास्त्रों में सिंदूर लगाने के नियमों के बारे में भी बताया गया है. हर सुहागिन स्त्री को सिंदूर का सम्मान करना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अपना सिंदूर अन्य महिला को नहीं देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सुहाग पर खतरा रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/7703679921897bb40eb411c8df5687b278f46.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंदूर- शास्त्रों में बताया गया है कि विवाहित के मांग का सिंदूर ही उसकी पहचान होता है. इसलिए शास्त्रों में सिंदूर लगाने के नियमों के बारे में भी बताया गया है. हर सुहागिन स्त्री को सिंदूर का सम्मान करना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अपना सिंदूर अन्य महिला को नहीं देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से सुहाग पर खतरा रहता है.
2/6
![काजल- काजल महिला का अहम श्रृंगार माना जाता है, जिससे आंखों की खूबसूरती बढ़ती है. साज-श्रृंगार के लिए काजल का प्रयोग पुराने समय से ही किया जा रहा है. मान्यता है कि सुहागिन स्त्रियों को अपना काजल भी दूसरे के साथ साझा नहीं करना चाहिए. इससे पति का प्यार कम हो जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/73094c693b4254a6016775c14d5f93deb35f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
काजल- काजल महिला का अहम श्रृंगार माना जाता है, जिससे आंखों की खूबसूरती बढ़ती है. साज-श्रृंगार के लिए काजल का प्रयोग पुराने समय से ही किया जा रहा है. मान्यता है कि सुहागिन स्त्रियों को अपना काजल भी दूसरे के साथ साझा नहीं करना चाहिए. इससे पति का प्यार कम हो जाता है.
3/6
![बिंदी- शास्त्रों में बताया गया है कि सुहागिन महिला को अपनी बिंदी भी अन्य महिला को नहीं देनी चाहिए. इससे पति के साथ संबंध विच्छेद का खतरा बढ़ जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/5f03b3f8af3ccf75e59cf1cd0be45d047e2ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिंदी- शास्त्रों में बताया गया है कि सुहागिन महिला को अपनी बिंदी भी अन्य महिला को नहीं देनी चाहिए. इससे पति के साथ संबंध विच्छेद का खतरा बढ़ जाता है.
4/6
![चूड़ियां- सिंदूर की तरह ही सुहागिन महिलाओं के लिए चूड़ियां भी महत्वपूर्ण होती है. अपने हाथों में पहनी हुई चूड़ियों को अन्य महिला को नहीं देना चाहिए. इससे भाग्य कमजोर होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/2506a8658c343dd73797d826c35c13e5e8f12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चूड़ियां- सिंदूर की तरह ही सुहागिन महिलाओं के लिए चूड़ियां भी महत्वपूर्ण होती है. अपने हाथों में पहनी हुई चूड़ियों को अन्य महिला को नहीं देना चाहिए. इससे भाग्य कमजोर होता है.
5/6
![बिछिया- बिछिया को सुहागिन महिलाओं की निशानी माना जाता है. बिछिया केवल सुहागिन महिलाएं ही पहन सकती है. अपने पैरों में पहना हुआ बिछिया भी दूसरों को नहीं देना चाहिए इससे सौभाग्य छिन जाता है और साथ ही आर्थिक समस्याएं भी आ जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/98126b2abcea106046c7e16b8cb1e1ec7ae69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिछिया- बिछिया को सुहागिन महिलाओं की निशानी माना जाता है. बिछिया केवल सुहागिन महिलाएं ही पहन सकती है. अपने पैरों में पहना हुआ बिछिया भी दूसरों को नहीं देना चाहिए इससे सौभाग्य छिन जाता है और साथ ही आर्थिक समस्याएं भी आ जाती है.
6/6
![शादी जोड़ा- अपनी शादी का जोड़ा घर परिवार की किसी महिला या किसी सहेली को नहीं देना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार अपनी शादी का जोड़ा दूसरी महिला को देने से समृद्धि प्रभावित होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/84e23b233c37107c7fa3edd4aeabcd49564c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी जोड़ा- अपनी शादी का जोड़ा घर परिवार की किसी महिला या किसी सहेली को नहीं देना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार अपनी शादी का जोड़ा दूसरी महिला को देने से समृद्धि प्रभावित होती है.
Published at : 28 Dec 2022 08:28 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)