एक्सप्लोरर
Monthly Rashifal July 2023: इन 3 राशियों के लिए शुभ नहीं जुलाई का महीना, अशुभ गुरु चांडाल योग कराएगा नुकसान
Guru Chandal Yoga: जुलाई में गुरु चांडाल योग कुछ राशियों को बहुत परेशान करने वाला है. इसके अशुभ प्रभाव से कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. जानते हैं जुलाई में इन राशियों को सावधान रहना होगा.
![Guru Chandal Yoga: जुलाई में गुरु चांडाल योग कुछ राशियों को बहुत परेशान करने वाला है. इसके अशुभ प्रभाव से कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. जानते हैं जुलाई में इन राशियों को सावधान रहना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/a6ebd1e2ec4ca9df4cd891d2953645621688103686879343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुलाई 2023 का राशिफल
1/10
![कल से जुलाई महीने की शुरुआत हो जाएगी. नया महीना कई राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. यह महीना कई लोगों को सफलता की तरफ ले जाएगा. वहीं कुछ राशियों के लिए जुलाई का महीना शुभ नहीं रहने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/68cdabefab6508155ee79934d498f63d5daf0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कल से जुलाई महीने की शुरुआत हो जाएगी. नया महीना कई राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. यह महीना कई लोगों को सफलता की तरफ ले जाएगा. वहीं कुछ राशियों के लिए जुलाई का महीना शुभ नहीं रहने वाला है.
2/10
![जुलाई में मेष राशि में राहु और गुरु की युति से गुरु चांडाल योग बन रहा है. इसका कुछ राशियों के जीवन पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इस महीने कुछ लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं इस माह किन राशियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/4f076907906ab00721d9189c91168b5149e94.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुलाई में मेष राशि में राहु और गुरु की युति से गुरु चांडाल योग बन रहा है. इसका कुछ राशियों के जीवन पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इस महीने कुछ लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आइए जानते हैं इस माह किन राशियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
3/10
![मेष राशि: गुरु चांडाल का अशुभ योग आपकी ही राशि में बन रहा है इसलिए जुलाई में इन राशियों की परेशानी बढ़ने वाली है. इस योग की वजह से आपकी बुद्धि भ्रमित हो सकती है. आपके निर्णय लेने की क्षमता और तर्कशक्ति इस महीने प्रभावित हो सकती है. इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति भी खराब रहेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/a5681ec8fb50e25e1b674fc4d98918b225302.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेष राशि: गुरु चांडाल का अशुभ योग आपकी ही राशि में बन रहा है इसलिए जुलाई में इन राशियों की परेशानी बढ़ने वाली है. इस योग की वजह से आपकी बुद्धि भ्रमित हो सकती है. आपके निर्णय लेने की क्षमता और तर्कशक्ति इस महीने प्रभावित हो सकती है. इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति भी खराब रहेगी.
4/10
![जुलाई में मेष राशि वालों को कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझकर लेना होगा वरना आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. जीवन का कोई भी बड़ा फैसला लेने के लिए आप अपने बड़े-बुजुर्गों की सलाह ले सकते हैं. जुलाई में आपकी सेहत भी खराब हो सकती है. इसलिए अपने खानपान और दिनचर्या पर ध्यान दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/814c66ddd702af79019701d7b4caf2d1091c4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुलाई में मेष राशि वालों को कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझकर लेना होगा वरना आपका बड़ा नुकसान हो सकता है. जीवन का कोई भी बड़ा फैसला लेने के लिए आप अपने बड़े-बुजुर्गों की सलाह ले सकते हैं. जुलाई में आपकी सेहत भी खराब हो सकती है. इसलिए अपने खानपान और दिनचर्या पर ध्यान दें.
5/10
![सिंह राशि: जुलाई में सिंह राशि के जातकों को भी बहुत सावधान रहना होगा. इस महीने आपको अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखना होगा वरना इसकी वजह से आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. लोगों के साथ आपके झगड़े बढ़ेंगे और आपके कई बने-बनाए काम बिगड़ जाएंगे. इस महीने आपको कोई भी काम क्रोध में करने से बचना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/471ad17cbdc369ba20d401153f7612e755154.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिंह राशि: जुलाई में सिंह राशि के जातकों को भी बहुत सावधान रहना होगा. इस महीने आपको अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखना होगा वरना इसकी वजह से आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. लोगों के साथ आपके झगड़े बढ़ेंगे और आपके कई बने-बनाए काम बिगड़ जाएंगे. इस महीने आपको कोई भी काम क्रोध में करने से बचना चाहिए.
6/10
![जुलाई में सिंह राशि के लोगों का वैवाहिक जीवन भी प्रभावित हो सकता है. पार्टनर के साथ वाद-विवाद की स्थिति बनेगी जो आपके रिश्ते पर बुरा असर डालेगी. आपके बीच का विवाद इतना बढ़ सकता है कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ सकता है. इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ेगा. जुलाई में आप शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रहेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/153bcab529e52500c4796f460c52f1b804516.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुलाई में सिंह राशि के लोगों का वैवाहिक जीवन भी प्रभावित हो सकता है. पार्टनर के साथ वाद-विवाद की स्थिति बनेगी जो आपके रिश्ते पर बुरा असर डालेगी. आपके बीच का विवाद इतना बढ़ सकता है कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ सकता है. इसका असर आपकी सेहत पर भी पड़ेगा. जुलाई में आप शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रहेंगे.
7/10
![वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को भी जुलाई के महीने में बहुत सतर्क रहना होगा. आप किसी कोर्ट-कचहरी के मामले में फंस सकते हैं. आपके काम में कठिनाई आ सकती है. आपकी लव लाइफ के लिए भी यह महीना अनुकूल नहीं है. पार्टनर के साथ आपक वाद-विवाद हो सकता है और ब्रेकअप की स्थिति बन सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/9c2842533fc86608dc6a83305ada90955dbef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को भी जुलाई के महीने में बहुत सतर्क रहना होगा. आप किसी कोर्ट-कचहरी के मामले में फंस सकते हैं. आपके काम में कठिनाई आ सकती है. आपकी लव लाइफ के लिए भी यह महीना अनुकूल नहीं है. पार्टनर के साथ आपक वाद-विवाद हो सकता है और ब्रेकअप की स्थिति बन सकती है.
8/10
![प्रेम संबंध के खराब होने से वृश्चिक राशि वालों को तनाव हो सकता है. इस महीने आपको कोई भी ऐसा काम करने से बचना चाहिए जिससे संबंध टूटने का खतरा हो. इस महीने धन से जुड़े मामलों में भी आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/81041af59f443a5198917667667e4d632225a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेम संबंध के खराब होने से वृश्चिक राशि वालों को तनाव हो सकता है. इस महीने आपको कोई भी ऐसा काम करने से बचना चाहिए जिससे संबंध टूटने का खतरा हो. इस महीने धन से जुड़े मामलों में भी आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
9/10
![कुंभ राशि: जुलाई महीने में इस राशि के लोगों की तरक्की में बहुत बाधा आने वाली है. आपके कई बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं. ऑफिस में काम को बोझ बढ़ेगा जिसकी वजह से परेशान रहेंगे. इस राशि के लोगों का दांपत्य जीवन भी इस महीने खराब हो सकता है. आपके बीच झगड़े बढ़ सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/da6a7087878e8d01c18ebac3c31759c1a2b45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ राशि: जुलाई महीने में इस राशि के लोगों की तरक्की में बहुत बाधा आने वाली है. आपके कई बने बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं. ऑफिस में काम को बोझ बढ़ेगा जिसकी वजह से परेशान रहेंगे. इस राशि के लोगों का दांपत्य जीवन भी इस महीने खराब हो सकता है. आपके बीच झगड़े बढ़ सकते हैं.
10/10
![जुलाई के महीने में कुंभ राशि के लोग अपने खर्चों के कारण परेशान रह सकते हैं. आप बचत नहीं कर पाएंगे. इस महीने आपके उधार लेने की भी नौबत आ सकती है. जुलाई में स्वास्थ्य के मामले में भी आपको विशेष सावधानी रखनी होगी वरना बीमार पड़ सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/697edfe3ded151aa88708e114c5c3df24dbae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुलाई के महीने में कुंभ राशि के लोग अपने खर्चों के कारण परेशान रह सकते हैं. आप बचत नहीं कर पाएंगे. इस महीने आपके उधार लेने की भी नौबत आ सकती है. जुलाई में स्वास्थ्य के मामले में भी आपको विशेष सावधानी रखनी होगी वरना बीमार पड़ सकते हैं.
Published at : 30 Jun 2023 11:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)