October Horoscope 2022: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों का जानें मासिक राशिफल
तुला राशि (Libra)- अक्टूबर का महीना तुला राशि वालों के लिए सबसे विशेष होने जा रहा है. माह के आरंभ में कुछ चीजों में दिक्कतें आ सकती है. लेकिन 18 अक्टूबर से चीजों में काफी बदलाव महसूस करेंगे. इस माह आपकी राशि में एक साथ चार ग्रहों की युति बनेगी. धन के मामले में लाभ होगा. विदेश जाने की इच्छा भी पूरी हो सकती है. ये माह आपके लिए लकी साबित होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृश्चिक राशि (Scorpio)- अक्टूबर के महीने में आपको आपने करियर और दांपत्य जीवन पर विशेष फोकस करना होगा. इस महीने गलत निर्णय लेने की स्थिति से बचें नहीं तो बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अहंकार से दूर रहें. शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. ऑफिस में बॉस को प्रसन्न रखने का प्रयास करें.
धनु राशि (Sagittarius)- करियर को लेकर अक्टूबर का महीना कुछ अच्छी खबर लेकर आ सकता है. यदि अच्छी जॉब की तलाश है तो इस माह मनचाही जगह से ऑफर आ सकता है. धन का व्यय होगा. खर्चों पर रोक नहीं लगा पाएंगे. अनावश्य चीजों पर भी धन का व्यय होने का योग बना हुआ है. इस रोकें. नहीं तो बाद में तनाव होगा.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों के लिए ये महीना खास है. आपकी राशि में शनि विराजमान हैं जो इसी माह वक्री से मार्गी होकर गोचर करेंगे. शनि अभी तक उल्टी चाल चल रहे थे, लेकिन इस माह से वे सीधी चाल में आ जाएगें. जिन कामों को लेकर बाधा और परेशानी आ रही थी, उनमें सफलता मिलेगी. जॉब में तरक्की की भी स्थिति बन सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)- अक्टूबर में कुंभ राशि वालों को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. शनि की साढ़े साती भी आपकी राशि पर चल रही है. इसलिए जल्दबाजी में कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें. धन का निवेश करना चाहते हैं तो ये समय फिलहाल ठीक नहीं है. पार्टनरशिप में यदि बिजनेस करते हैं तो हिसाब किताब को लेकर परेशानी आ सकती है. दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगीं. परिवार के सदस्यों का साथ मिलेगा.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों को इस महीने धन के मामले में कुछ अच्छी खबरें मिल सकती है. निवेश से लाभ हासिल कर सकते हैं. यदि कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं तो ये समय अच्छा है. नए संपर्क बनेगें. वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों का भी सहयोग लेने में सफलता मिलेगी. दूसरों का अपमान करने से बचें. भूलकर भी किसी की निंदा न करें. नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -