Masik Shivaratri November: इस मासिक शिवरात्रि भोलेनाथ को अर्पित करें ये 5 चीजें, हर मुराद होगी पूरी
हिन्दू धर्म में मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. भोलेनाथ की आराधना में हर महीने एक मासिक शिवरात्रि मनाने की परंपरा है. हिंदू पंचाग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष के 14वें दिन को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस महीने की शिवरात्रि 11 नवंबर को मनाई जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दिन भक्त शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. कहा जाता है कि भोलेनाथ बहुत भोले हैं और भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.
मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा और उनसे जुड़े कुछ खास उपाय बेहद कारगर माने जाते हैं. पुराणों के अनुसार शिव को कुछ चीजें बेहद प्रिय हैं और शिवलिंग पर आस्थापूर्वक इन्हें अर्पित करने से शंकर भगवान प्रसन्न होकर भक्तों की सारी मनोकामना पूरी करते हैं.
शास्त्रों के अनुसार शंकर भगवान बहुत भोले हैं और वो एक लोटे जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. सुबह स्नान करने के बाद किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करने से शिव की कृपा मिलती है.
शिवलिंग पर केसर अर्पित करना बहुत शुभ होता है. इस दिन किए गए उपायों से व्यक्ति को सुख-शांति मिलती है. इस दिन शक्कर से शिवलिंग का अभिषेक करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. इससे दरिद्रता दूर होती है.
भोलेनाथ को इत्र भी बहुत पसंद हैं. मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर इत्र लगाने से मन के विचार पवित्र और शुद्ध होते हैं. शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से सेहत अच्छी रहती है और व्यक्ति हर मुराद पूरी होती हैं.
भगवान शिव को दही और घी भी बेहद प्रिय हैं. इन्हें अर्पित करने से जीवन में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. इससे व्यक्ति की शक्ति में भी वृद्धि होती है.
शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से भी भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. शिवलिंग पर चंदन अर्पित करने से समाज में मान-सम्मान और यश मिलता है. शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढ़ाने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -